नवरात्रि व दुर्गा पूजा के दौरान बंद करायी जाए मांस मछली अंडे शराब की दुकान : रीतेश

नवरात्रि व दुर्गा पूजा के दौरान बंद करायी जाए मांस मछली अंडे शराब की दुकान : रीतेश



दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रीतेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नवरात्रि महापर्व जैसे पवित्र त्योहार में खुलेआम मांस मछली अंडे शराब की दुकान खुली हुई है। जिससे पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इससे झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब कार्रवाई करते हुए दशहरा तक मांस मछली अंडे शराब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में हिन्दू त्योहार पर हमेशा व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश की जा रही है। हिन्दू त्योहार में झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र हमेशा उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर त्योहार में स्थानीय स्तर पर समाजसेवी पूजा पंडाल के लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होती है। उसके बाद भी मांस मछली अंडे शराब सहित अन्य व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान नहीं है अथवा झामुमो सरकार के दबाव में प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आखिर हिन्दुओं के त्योहार में ही अव्यवस्था क्यों होती है। झामुमो सरकार हिन्दुओं का खुलेआम अपमान करना बंद करें। उन्होंने कहा कि हर त्योहार में शांति समिति की बैठक होती है। लेकिन फिर भी हिन्दू त्योहार में खुलेआम मांस मछली अंडे शराब की दुकानें खुली हुई हैं। सड़क किनारे दुकान लगाकर मांस पकाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने  जिला प्रशासन से मांग किया है कि हिन्दू महापर्व नवरात्रि दुर्गा पूजा के दौरान मांस मछली अंडे शराब की दुकान बंद करायी जाए। एवं प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई कानून व्यवस्था ठीक किया जाए। ताकी श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media