ऑटो, बस, ठेला व दुकान लगाने से प्रतिदिन हो रही है सड़क जाम

ऑटो, बस, ठेला व दुकान लगाने से प्रतिदिन हो रही है सड़क जाम

त्यौहार के समय पब्लिक को हो रही है बड़ी कठिनाई

शनिवार को सड़क से हटाया जाएगा अतिक्रमण : सीओ

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : जिलांतर्गत कांडी के अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि शनिवार को कांडी मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा। सीओ ने कहा कि पर्व त्यौहार के मौके पर कांडी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर इन दिनों जाम लगना आम बात हो गई है। मुख्य सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब खड़े वाहनों, जहां मन वहां ऑटो खड़ा कर देना, बड़े-बड़े बस ड्राइवरों का बीच बाजार में गाड़ी खड़ा करके सामान और पैसेंजर को उतारना चढ़ाना, दुकानों के सामने खड़े मोटरसाइकिलों ने इस समय जीना दूभर कर दिया है और प्रशासन को इन लोगों ने पंगु बना दिया है। आम आदमी की मुश्किलें इस कदर बढ़ गई है कि कांडी बाजार से गुजरने में खुद उन्हें पसीना छूट रहा है।

प्रशासन के लिए यह एक चुनौती है। शनिवार को थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ सड़कों को जाम करने वाले वाहनों और दुकानदारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। ताकि पर्व त्यौहार के मौके पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो। दुकानदारों को अपनी आदत बदलनी होगी। क्योंकि रोजी-रोटी के नाम पर मनमानी करने और लोगों को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सभी को रोजी-रोटी कमाने का हक है। लेकिन उसके चलते अव्यवस्था फैला करके, सड़क जाम करके, मनमाने तरीके से जहां मन वहां ऑटो लगाकर के, ठेला लगा करके रोजी-रोटी कमाने की छूट नहीं दी जाएगी। क्योंकि इससे आम नागरिकों और पर्व त्यौहार के मौके पर श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य, मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के तरफ से भी लगातार शिकायत मिल रही है। कि प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 27 सितम्बर शनिवार को अतिक्रमणकारियों पर और अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी ने कहा कि शनिवार को थाना प्रभारी के साथ सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, वाहन चालकों और ठेला लगाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों, ऑटो ड्राइवर और बस के ड्राइवर की मनमानी से पूरा कांडी परेशान है और आम लोगों को भारी फजीहत और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन इस हालात से निपटने के लिए कल सख्त कदम उठाएगा।

अत सभी अतिक्रमणकारियों, ठेला लगाने वाले दुकानदारों और ऑटो ड्राइवर को सख्त हिदायत दी जाती है कि वे बाजार की सड़कों को अतिक्रमित नहीं करें। यत्र तत्र ऑटो और ठेला नहीं लगाएं। ऑटो और बस खड़ा करने के लिए पहले ही जगह चिन्हित हो चुकी है। मगर ऑटो और बस ड्राइवर की मनमानी की वजह से अक्सर सड़क जाम रहता है। इसलिए इनके खिलाफ और प्रभावी कठोर कदम उठाया जायेगा। वैसे ऑटो बस और ठेला को जप्त किया जाएगा जो सड़कों का अतिक्रमण कर अपना धंधा चला रहे हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media