मेराल पुलिस ने 35 क्विंटल जावा महुआ व तैयार शराब को किया नष्ट

मेराल पुलिस ने 35 क्विंटल जावा महुआ व तैयार शराब को किया नष्ट

अवैध शराब के धंधे के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी : थाना प्रभारी


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : जिले के मेराल थाना अंतर्गत बाघेशर गांव में अवैध देशी महुआ शराब बहुत बड़े पैमाने पर बनाकर तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आलोक में आज थाना प्रभारी, मेराल के नेतृत्व में थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में करीब 3500 kg (35 क्विंटल) जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया तथा शराब बनाने के उपकरण को विनष्टीकरण के क्रम में आग लगाकर जला दिया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण, बिक्री और जहरीली शराब से लोगों को बचाने के उद्देश्य से की जा रही है। थाना प्रभारी मेराल ने उपस्थित लोगों के समक्ष यह स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ गढ़वा पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media