कल्याणपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न

कल्याणपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : आज दिनांक-  27/09/2025 को गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा सदर प्रखंड अवस्थित कल्याणपुर आजीविका  महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (CLF) की वार्षिक आम सभा बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में नगर भवन गढ़वा में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, पलामू लोकसभा बीडी राम उपस्थित रहे। साथ ही जिले के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा संजय कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी आम सभा में शामिल हुए।

सभा की शुरुआत पारंपरिक स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद CLF द्वारा बीते वर्ष में किए गए कार्यों, उपलब्धियों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रस्तुत की गई। महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, आजीविका संवर्द्धन, ऋण सहयोग, स्वच्छता एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में CLF द्वारा किए गए प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने गढ़वा जिला एवं कल्याणपुर संकुल स्तरीय संगठन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

पलामू सांसद ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की सामूहिक शक्ति और CLF की भूमिका को सराहते हुए उन्हें और अधिक सशक्त होने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने भी अपने विचार साझा किए और महिला समूहों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा सामुदायिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में सतत प्रयास करने की अपील की। इस अवसर पर CLF की महिलाओं ने भी अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं और आने वाले वर्ष के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की। मौके पर सभी अतिथियों के द्वारा संकुल अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कैडर दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त JSLPS के सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रदान प्रतिनिधि, संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सखी मंडल की दीदियाँ उपस्थित रही।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media