पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : दिनांक 29. 09. 2025 को जिले के धुरकी एवं कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा को शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा जिले के सशस्त्र बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। मार्च के दौरान संवेदनशील गलियों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर पुलिस गुजरी। इस दौरान सभी से शांतिपूवर्क इस पर्व को मनाने की अपील की गई एवं निर्भीक होकर पूजा अर्चना और त्योहारों में शामिल होने को कहा गया। गढ़वा पुलिस किसी भी असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों से निपटने हेतु हमेशा सजग एवं सतर्क है। इस पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Post Views: 969