18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक “आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन
शिविर में आमजनों की समस्याओं का होगा समाधान, योग्य लाभुकों को दिया जाएगा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तिथिवार शेड्यूल जारी
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
गढ़वा : आज दिनांक- 06 नवंबर 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस 2025 एवं “आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य स्थापना दिवस 2025 एवं “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम दिनांक- 18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में राज्य स्थापना दिवस 2025 के शुभ अवसर पर 11 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 11 नवंबर 2025 को जिले में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जाएगा। 12 नवंबर को प्रातः काल में बच्चों से संबंधित कार्यक्रम यथा खेलकूद, भाषण एवं ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 13 नवंबर को साइकिल रैली जो कि समाहरणालय भवन से अन्नराज डैम तक निकाली जाएगी का आयोजन किया जाएगा एवं 14 नवंबर 2025 को पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। 15 नवंबर 2025 को परिसंपत्तियों का वितरण तथा इससे संबंधित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 18 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत वार शिविर का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें परिसंपत्तियों का वितरण, नियुक्ति पत्र वितरण एवं आम जनों से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन से संबंधित कार्य किए जाएंगे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के प्रत्येक पंचायतों में कम-से-कम एक शिविर का आयोजन हो। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को कार्यक्रमों के कार्य योजना साझा किया। पंचायत के प्रत्येक गाँव/टोला में शिविर तिथि तथा स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। जिससे शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को शिविरों में किए जाने वाले गतिविधियों को लेकर भी निर्देशित किया। शिविर में आवेदनों की प्राप्ति, आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, शिविरों में आमजनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने, आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल एवं प्रभावी ढंग से आयोजन करने का निर्देश देते हुए प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत कर ऑन द स्पॉट निवारण करने समेत कई अन्य आवश्यक निर्देश दिया।
झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखण्ड@25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ 11 नवम्बर, 2025 को किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम 15 नवम्बर को, सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 नवम्बर को तथा समापन समारोह दिनांक 29 नवम्बर, 2025 को आयोजित किया जायेगा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 15 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम समारोह उत्साह पूर्वक मनाया जाना है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती है, साथ ही वर्तमान सरकार के भी एक वर्ष दिनांक 29.11.2025 को पूरे हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में उपरोक्त के सफलता एवं उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं जिला स्तर किया जाना है। यह कार्यक्रम 11 नवम्बर 2025 से 29 नवम्बर 2025 तक निर्धारित है, जिसके तहत पंचायत/प्रखण्ड/जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत विभिन्न अभियंत्रण विभागों के कार्यपालक अभियंता सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।








