“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत शिविर का आयोजन

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत शिविर का आयोजन

ऑन द स्पॉट हो रहा समस्याओं का समाधान, आमजनों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

उप विकास आयुक्त ने गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में आयोजित शिविर का किया शुभारंभ

उप विकास आयुक्त ने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण, योग्य लाभुकों को योजनाओं से किया आच्छादित


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। विदित हो कि सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विभिन्न निर्धारित स्थलों पर तिथिवार शिविर का आयोजन 21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक किया जाना है। इसी कड़ी मे आज गढ़वा के कल्याणपुर एवं उड़सुगी पंचायत में, मेराल के पढूआ एवं करकोमा पंचायत में, कांडी के चटनिया पंचायत, रंका के रंका कला पंचायत भवन, बरडीहा के सलगा पंचायत भवन, बरगढ़ के बरगढ़ एवं मदगड़ी च पंचायत, भवनाथपुर के बनसानी पंचायत भवन, बिशुनपूरा के पिपरी कला पंचायत भवन, चिनियाँ के बेता, डंडई के लवाही कला, धुरकी के खाला, केतार के मुकुंदपूर, खरौंधी के चंदनी, मझिआंव के मोरबे, नगर उंटारी के हलिवंता कला एवं पिपरडीह, रमकंडा के रमकंडा पंचायत, रमना के हरादाग कला, सगमा के सगमा पंचायत तथा नगर परिषद गढ़वा अंतर्गत वार्ड विकास केंद्र बैल बाजार जबकि नगर पंचायत नगर उंटारी में पुराना पंचायत भवन चेचरिया में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए। वहीं शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया तथा जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया। इस दौरान बच्चों के अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों के बीच पहचान पत्र और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण/लाभुक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र द्वारा सदर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में आयोजित शिविर का विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं काफी संख्या में लाभुक/स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में उप विकास आयुक्त ने अमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके पंचायत में आपके समक्ष आई है। जो आपकी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता है। आपको जिला स्तरीय कार्यालयों का चक्कर लगाना ना पड़े, इसलिए हम आपके द्वार आए हैं। शिविर में ऑन द स्पॉट आपकी समस्याओं का निष्पादन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। चाहे जमीन की समस्या हो या राशन/पेंशन की समस्या हो या फिर अन्य प्रकार की समस्या हो। सभी समस्याओं का निष्पादन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आमजनों से अपील किया कि धैर्य बनाए रखें। आपकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन होगा। सैचुरेशन मोड में कार्य जारी है। ग्रामीण एवं जरूरतमंद जनता के लिए हम हर संभव तत्परतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। मौके पर उनके द्वारा लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण, जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदीयों के बीच सामुहिक निवेश हेतु राशि का चेक वितरण, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण, केसीसी, धोती साड़ी लूंगी वितरण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राशि स्वीकृति पत्र समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया।

आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उप विकास आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्राथमिकता के अधार पर योग्य लाभुकों के आवेदन लेने एवं उन्हें योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उप विकास आयुक्त ने उनकी समस्याएं सुनी एवं ऑन द स्पॉट समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत विभिन्न प्रखंडो के चयनित पंचायतों में आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों को झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम- 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं की जानकारी दिया व लाभ प्रदान किया गया।

इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से भूमि सुधार उप समाहर्ता रविश राज सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेन्द नारायण, स्थानीय जन प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण/लाभुक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थें।

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह  कार्यक्रम के तहत अब कल दिनांक- 23 नवम्बर 2025 को गढ़वा के छतरपुर एवं दुबे मरठिया पंचायत भवन, मेराल के दुलदुलवा एवं चामा पंचायत भवन, कांडी के कांडी एवं लमारी कला पंचायत भवन, रंका के चूतरू एवं खरडीहा, भवनाथपुर के कैलान, डंडई के जरही, धुरकी के धुरकी पंचायत, केतार के परसोडीह, खरौँधी के अरंगी, मझिआंव के तलसबरिया पंचायत, नगर उंटारी के कधवन पंचायत भवन, रमकंडा के रक्सी पंचायत भवन, रमना के कर्णपुरा में तथा नगर पंचायत नगर उंटारी के प्राथमिक विद्यालय नयाखांड़ में आयोजित किए जाएंगे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media