जिला में युवा उत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित

जिला में युवा उत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित

उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई मीडिया ब्रीफिंग



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 (National Youth Festival) के अंतर्गत जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में बताया गया कि दिनांक 08 दिसंबर 2025 को निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवा उत्सव 2026 के आयोजन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर, प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। बैठक में युवा उत्सव के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

जानकारी दी गई कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 19 दिसंबर 2025 को सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में किया जाएगा। वहीं प्रमंडल स्तरीय आयोजन 22 दिसंबर 2025 तथा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 26 एवं 27 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है। जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर आयोजन हेतु पृथक-पृथक आयोजन समितियों का गठन किया जाएगा तथा समितियों की देखरेख में कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जाएगा।

युवा उत्सव के अंतर्गत जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन, चित्रकला एवं भाषण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर, प्रमंडल स्तर के विजेता राज्य स्तर पर तथा राज्य स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु चयनित होंगे

प्रेस वार्ता में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिला एवं प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में होने वाले व्यय आदि की व्यवस्था जिला खेल पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि युवा उत्सव 2026 युवाओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रतिभा एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने का सशक्त मंच है और जिला प्रशासन इसके सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media