शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार हेतु दिए गये निदेश
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सभापति स्वास्थ्य व शिक्षा समिति सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा में बेहतर सुधार लाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा गढ़वा जिला अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य एवं शिक्षा की योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए सभापति स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति श्री यादव एवं उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभापति एवं सभी जिला परिषद सदस्य को भी स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति संबंधी सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया जाए। ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार हेतु गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में पोस्टेड डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय से रद्द करते हुए अपने पदस्थापित स्थल पर नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान एक अन्य मामला प्रकाश में आया, जिसमें रंका प्रखंड के बी.टी.टी. द्वारा बिना ग्रामसभा के ही साहियाओं की नियुक्ति अवैध रूप से 10-10 हज़ार रूपये लेकर करने की शिकायत प्राप्त हुई। उक्त मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच करने का निर्णय लिया गया। गढ़वा जिला अंतर्गत सभी निजी एवं अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम की सूची उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन गढ़वा जे.एफ. कैनेडी को निर्देशित किया गया। साथ ही जिन स्वास्थ्य केंन्द्रो में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है वहां एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित विभिन्न जिला परिषद सदस्यों द्वारा दूर दराज के इलाकों में अवस्थित विद्यालयों तक जर्जर सड़कों की मरम्मती करते हुए पहुंच पथ बनवाने की मांग की गई। साथ ही जिन विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नहीं है वहां बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की गई। जिला अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंन्द्रो में कार्यरत आयुष डॉक्टर को अगले मीटिंग में आवश्यक रूप से बुलाने हेतु सिविल सर्जन गढ़वा को निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी समेत विभिन्न जिला परिषद सदस्य गण उपस्थित थे।







