चिनिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नव प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर सख्त रुख

चिनिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नव प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर सख्त रुख


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : जिले में प्रशासनिक व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा चिनिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति व्यवस्था, अभिलेखों एवं कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि राजस्व उपनिरीक्षक विनोद रंजन ने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर अंकित करने के बावजूद कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इसे कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि सरकारी कार्यालयों में समयबद्ध उपस्थिति एवं उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली अनिवार्य है तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

इसके उपरांत नव प्राथमिक विद्यालय, चिखुरापत्थर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र उपस्थिति, कक्षा संचालन एवं मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस क्रम में यह पाया गया कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र-छात्राएं एक ही कक्षा में अध्ययनरत थे। जबकि विद्यालय में कुल तीन शिक्षक पदस्थापित हैं। कक्षाओं का पृथक संचालन नहीं किया जाना शिक्षण गुणवत्ता के दृष्टिकोण से प्रतिकूल एवं गंभीर चिंता का विषय पाया गया।

विद्यालय में पदस्थापित तीनों शिक्षकों द्वारा अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किए जाने को गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे कक्षावार पठन-पाठन सुनिश्चित करें तथा बच्चों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं।

निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि मध्यान्ह भोजन समय पर तैयार नहीं था। जिसके कारण बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने में विलंब हुआ। मध्यान्ह भोजन योजना बच्चों के पोषण एवं विद्यालय उपस्थिति से सीधे तौर पर जुड़ी होने के कारण इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित रसोइया एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को योजना का समयबद्ध, स्वच्छ एवं नियमित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने यह भी निर्देश दिया कि नव प्राथमिक विद्यालय, चिखुरापत्थर में पदस्थापित तीनों शिक्षक अपने-अपने स्पष्टीकरण के साथ दिनांक 19 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

इसी प्रकार राजस्व उपनिरीक्षक विनोद रंजन को भी अपने स्पष्टीकरण के साथ दिनांक 19 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अंचल अधिकारी, चिनिया को संबंधित शिकायतकर्ता के साथ उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन समितियों एवं शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार द्वारा निर्धारित नियमों, समय-सारिणी एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही किया जाए। शिक्षा, राजस्व एवं जनकल्याण से जुड़े विभागों में अनुशासन, जवाबदेही एवं संवेदनशीलता सर्वोपरि है।

सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता अथवा उदासीनता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमों के तहत कठोर विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि आम जनता एवं बच्चों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media