एसडीएम की कॉफी टेबल पर मेहमान बनकर पहुंचे स्वच्छता कर्मी

एसडीएम की कॉफी टेबल पर मेहमान बनकर पहुंचे स्वच्छता कर्मी

स्वच्छ और सुंदर शहर के असली नायक हैं स्वच्छता कर्मी : एसडीएम

70 से अधिक स्वच्छता कर्मियों के साथ एसडीएम ने किया आत्मीय संवाद

सभी को नववर्ष की भेंट स्वरूप प्रदान किए गए गर्म कपड़े



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ‘कॉफी विद एसडीएम’ के अंतर्गत बुधवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने शहर के स्वच्छता कर्मियों के साथ एक भावनात्मक एवं आत्मीय संवाद किया। जिसमें 70 से अधिक महिला एवं पुरुष स्वच्छता कर्मियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि यह केवल औपचारिक बैठक न होकर एक अभिभावक और परिवार के सदस्यों के बीच संवाद जैसा प्रतीत हुआ।

इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि एसडीएम संजय कुमार से उनका रिश्ता सदैव अभिभावक जैसा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहने के दौरान भी श्री कुमार हमेशा सभी कर्मियों की समस्याओं और आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं।

स्वच्छता कर्मी सभ्य समाज की रीढ़, उनका श्रम सम्मान का प्रतीक: संवाद के दौरान एसडीएम संजय कुमार ने स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनके योगदान को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज का वह मजबूत स्तंभ हैं, जिनके परिश्रम से शहर स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनता है। उनका कार्य केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज की सतत सेवा का अच्छा उदाहरण है।
लगभग एक घंटे तक चले संवाद में एसडीएम ने सभी स्वच्छता कर्मियों के पारिवारिक हालात की भी जानकारी ली तथा उनसे नशाखोरी एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की।

कानून-व्यवस्था में सहभागिता का आह्वान: एसडीएम ने कहा कि सभी स्वच्छता कर्मी भाई-बहन शहर की प्रत्येक गली और मोहल्ले तक प्रतिदिन पहुंचते हैं। ऐसे में यदि कहीं भी किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की जानकारी मिले तो वे निडर होकर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

विरासत नहीं, सपनों की उड़ान दें अपने बच्चों को: कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने स्वच्छता कर्मियों से अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का भावनात्मक आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सोच मन से निकालनी होगी कि सफाई कर्मी का बच्चा सफाई कर्मी ही बनेगा। अच्छी शिक्षा और मार्गदर्शन से उनके बच्चे भी बड़े अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर देश और समाज के बड़े क्षेत्र के लिए बेहतर योगदान दे सकते हैं।

समस्याएं भी रखीं, समाधान का आश्वासन भी मिला: संवाद के दौरान स्वच्छता कर्मियों ने अनियमित मानदेय भुगतान, सेवा-निवृत्ति लाभ जैसी समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखीं। वहीं टंडवा स्थित स्वीपर मोहल्ला के सदस्यों ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होने के बावजूद अब तक मीटर नहीं लगाए गए हैं। इस पर एसडीएम ने उन्हें लिखित आवेदन देने का निर्देश दिया।

सम्मान के साथ विदाई, नववर्ष की शुभकामनाएं: कार्यक्रम के अंत में ‘आइए खुशियाँ बाँटें’ मुहिम के तहत सभी स्वच्छता कर्मियों को सम्मानस्वरूप गर्म कपड़े भेंट किए गए। साथ ही एसडीएम संजय कुमार ने सभी को अग्रिम रूप से अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि वे पूर्व की भांति शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें। इस दौरान नगर परिषद के स्वच्छता सुपरवाइजर, सभी स्वच्छता कर्मी, आइये खुशियां बांटें टीम के सदस्य साबिर अंसारी, कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार, अखिलेश राम आदि मौजूद थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media