“आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान : 19वें दिन भी जारी रही मानवीय पहल

“आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान : 19वें दिन भी जारी रही मानवीय पहल

जनजातीय बस्ती भदुमा के लगभग सभी परिवारों को दिए गए गर्म कपड़े



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल एवं देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान गुरुवार को अपने लगातार 19वें दिन भी जारी रहा। इस क्रम में जनजातीय बस्ती भदुमा में पहुँचकर जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी/ गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान दूध मुहें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को यथा आवश्यक ऊनी वस्त्र एवं चप्पल आदि उपलब्ध कराए गए। बताया गया कि इस क्षेत्र में अन्नराज डैम के डूब क्षेत्र से विस्थापित कोरवा एवं परहिया समुदाय के लोग वन क्षेत्र में अस्थायी घर बनाकर निवास कर रहे हैं। दुर्गम एवं संवेदनशील स्थिति को देखते हुए टीम द्वारा इन परिवारों तक पहुँचकर सहायता प्रदान की गई।

एसडीएम संजय कुमार स्वयं अपनी टीम के साथ बस्ती में पहुँचे और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को मोजे, टोपी, जैकेट, स्वेटर, शॉल, कंबल, पजामा, चप्पल सहित अन्य ऊनी एवं गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए। ठंड के मौसम में मिली इस सहायता से लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के तहत प्रतिदिन जिले की वंचित, दूरस्थ एवं उपेक्षित बस्तियों में पहुँचकर जरूरतमंदों को राहत दी जा रही है। इस अभियान के लिए आवश्यक सामग्री समाज के उदार नागरिकों, दानदाताओं एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से एकत्रित की जा रही है। सदर एसडीएम ने कहा कि यह अभियान प्रशासन और समाज की साझी जिम्मेदारी का उदाहरण है। हमारा प्रयास है कि सर्दी के इस मौसम में कोई भी परिवार असहाय न रहे, विशेषकर वे परिवार जो विस्थापन और कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। इस दौरान कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media