इस कारण आक्रोशित है ब्राह्मण समाज

इस कारण आक्रोशित है ब्राह्मण समाज

शायद वो संवेदक भी ब्राह्मण ही थे न..?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जहां तक मुझे ज्ञात है कि ब्राह्मण सदैव पूजनीय होते हैं,वो हमारे आपके उम्र से छोटे हों या बड़े उनका सदैव सम्मान किया जाना चाहिए,क्योंकि उनका अनादर करने का मतलब भगवान का अपमान होता है,क्योंकि उनका अपमान करना कभी व्यर्थ नहीं जाता है,तभी तो आज जिले के ब्राह्मण समाज से जुड़े कुछ लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं,क्योंकि उनके द्वारा कहा जा रहा है कि गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा समाज से जुड़े एक व्यक्ति को गाली देते हुए उनका अपमान करने का काम किया गया है,दरअसल कुछ रोज़ पहले एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लोगों के बीच हुई बातचीत है,जिसमें एक तो संवेदक संजय चौबे हैं तो दूसरी ओर विधायक का होना बताया जा रहा है,और उसमें उनके द्वारा संवेदक को गाली दी जा रही है,अब गाली देने वाले विधायक हैं या नहीं इसे तो हम स्पष्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह जांच का विषय है,ख़ैर आइए इस ख़बर को पढ़िए।

आक्रोश व्यक्त कर रहा ब्राह्मण समाज : – इधर उक्त वायरल वीडियो में गाली देने वाले व्यक्ति को विधायक बताते हुए आज ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों द्वारा पद्मावती होटल के सभागार में प्रेसवार्ता किया गया जहां उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें जिसके द्वारा संवेदक को गाली दिया जा रहा है वो कोई और नहीं विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी हैं,एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना गलत ही नहीं बल्कि अशोभनीय है,कहा कि एक जनप्रतिनिधि क्षेत्र का आदर्श होता है,और अगर प्रतिनिधि द्वारा ही ऐसा किया जायेगा तो समाज में क्या आदर्श स्थापित होगा,समाज के लोगों ने सीधे रूप में कहा कि इस ग़लत कृत्य के लिए वो माफ़ी मांगे और विधायकी से इस्तीफ़ा दें।

यह मेरी आवाज़ नहीं है : – उधर ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सीधे रूप में कहा कि मेरे ऊपर गाली देने का जो आरोप लगाया जा रहा है वो पूरी तरह निराधार है,क्योंकि हमारी कोई बात हुई ही नहीं है,उन्होंने कहा कि आप यह जानते हैं कि राजनीति में राजनेताओं के विरुद्ध हमेशा साज़िश होती रहती है,यह भी मेरे विरुद्ध एक साज़िश ही है,इस देश में कई ऐसे कलाकार हैं जो मिमिक्री किया करते हैं,वैसे कलाकारों द्वारा ही मेरी आवाज़ की डबिंग कराई गई है,इसलिए मैं एक बार फ़िर से स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरे ऊपर लगाया जा रहा यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार है।

संवेदक ने दर्ज़ कराई प्राथमिकी : – उधर ऑडियो में जिस संवेदक के होने की बात कही जा रही है उनके द्वारा यानी संजय चौबे द्वारा मेराल थाना में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है,प्राथमिकी में कहा गया है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें एक तरफ़ तो मैं हूं तो दूसरी ओर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी हैं जिनके द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मुझे गाली दी गई है,उनके द्वारा जांच करने की मांग की गई है।

शायद वो संवेदक भी ब्राह्मण ही थे न : – कुछ साल पहले भी जिला मुख्यालय में ही एक संवेदक के साथ अभद्रता की ही कुछ घटना घटित हुई थी,बताया जाता है कि शायद वो भी ब्राह्मण ही थे,हां उसमें एक बात थी कि जिन लोगों द्वारा उनके साथ घटना कारित किया गया था वो जनप्रतिनिधि नहीं थे,लेकिन आज वाले ऑडियो में विधायक का होना बताया जा रहा है,मेरा बस इतना ही पूछना है कि उस वक्त जिस संवेदक के साथ अभद्रता हुई थी,अगर वो ब्राह्मण थे तो क्या उस वक्त आज की तरह समाज उद्वेलित हुआ था..?

इनकी रही मौजूदगी : – आज की प्रेसवार्ता में नीरज तिवारी,अजय उपाध्याय,कार्तिक पांडेय,धर्मेंद्र उपाध्याय,रौशन पाठक,जितेंद्र दुबे एवं नवीन तिवारी मौजूद रहे।

Tags