हमरा मेहरारु से बचाऊं ये हुजूर…

हमरा मेहरारु से बचाऊं ये हुजूर…


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अब ई बात केवल थोड़े है कि पत्नी ही प्रताड़ित होती हैं,पति के सितम को झेलती हैं,कभी कभी ऐसे भी मामले सामने आ जाते हैं जहां पति द्वारा अपनी पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की ग़ुहार लगाई जाती है,कुछ ऐसा ही एक मामला आज झारखंड के गढ़वा में सामने आया,जहां जिले के पुलिस कप्तान दीपक पांडेय से एक पति द्वारा करुण फ़रियाद की गई,आपको बताएं कि आज एसपी द्वारा शहर थाना परिसर में ट्रेलर लूटकांड का खुलासा करने के बाद उसके निमित प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था,पत्रकारों को जानकारी से अवगत कराने के बाद जैसे ही वो बाहर निकले तो कई लोग अपनी समस्या को ले कर खड़े थे,सहृदयता से लबरेज़ और कहीं भी लोगों की परेशानी सुनने और उसका निदान करने वाले एसपी द्वारा बारी बारी से सबकी बातें दिली संजीदगी से सुनने के साथ मौक़े पर मौजूद उससे संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को उसके निदान के विषयक निर्देश दिया जा रहा था,इसी बीच एक युवक उसी भीड़ में से आगे बढ़ता है और सीधे रूप में यह कहता है कि हमरा हमार मेहरारू से बचाऊं ये हुज़ूर,एसपी पूछते हैं कि आख़िर बात क्या है,तो वो कहता है कि हर शौहर की तरह हम भी अपनी जोरू के लिए यानी अपनी पत्नी और पूरे परिवार के लिए मेहनत मज़दूरी करता हूं और उनका भरण पोषण करता हूं,लेकिन इतना के बाद भी मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती है,साथ ही यह कहते हुए रोने लगा कि इतना ही नहीं हुजूर वो मेरे साथ मारपीट भी करती है,इधर वो नशे में भी था तो नशा करने के बावत जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि दिहाड़ी मज़दूरी कर किसी तरह जीवन बसर करने वाला कहां से पियेगा,यह तो मैं अपने गम को भुलाने के लिए पिया करता हूं,वो गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे किसी पुलिसकर्मी से मेरे घर पहुंचवा दीजिए हुज़ूर और मुझे मेरी पत्नी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से बचाइए,एसपी द्वारा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आप इसे ले कर इसके घर जाएं और दोनों को समझा कर मामले त्वरित पटाक्षेप कराएं।

Tags