चोरों को पकड़ने और मुकुट की बरामदगी में जुटी गढ़वा पुलिस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा जिला मुख्यालय के घरों में तो आए दिन चोरियां हो रही हैं यह तो ज्ञात है पर अब तो चोर मंदिरों को भी नहीं बख़्श रहे हैं,ताज़ा घटना पंचमुखी मंदिर से जुड़ी हुई है,जहां चोरों द्वारा मंदिर में अवस्थित प्रतिमा से चांदी की मुकुट की चोरी कर ली गई,आपको यहां यह भी बताएं कि जिस मुहल्ले में चोरी की घटना घटित हुई है उसे सुनारों की गली भी कहा जाता है,क्योंकि वहां अन्य घर और दुकानें तो हैं ही लेकिन सबसे ज़्यादा स्वर्ण व्यवसायियों की जेवर दुकानें स्थित हैं,ऐसे में जिस गली को सबसे ज़्यादा सुरक्षित कहा जाना चाहिए वही महफूज़ नहीं है।
चोरों को पकड़ने और मुकुट की बरामदगी में जुटी पुलिस : – उधर पुलिस चोरी की घटना को लेकर गंभीर है और चोरों को पकड़ने के साथ साथ उक्त मुकुट की बरामदगी के लिए तीव्रता से कोशिश भी की जा रही है,अब देखना यह होगा कि जिस तरह पुलिसिया अनुसंधान में गढ़वा पुलिस की दक्षता सामने आ रही है और हर छोटे बड़े मामले का खुलासा और बरामदगी हो रही है,उम्मीद की जा रही है कि यह चोर भी गिरफ्त में आ जाएंगे लेकिन क्या मुकुट की बरामदगी होगी या खरौंधा मंदिर की चोरी गई मूर्ति की तरह पुलिस बरामदगी से दूर रहेगी..?