मिलता है सुकून समाजसेवा के बदौलत,कह रहे पिंकी और दौलत
आशुतोष रंजन
गढ़वा
ख़ुद के साथ साथ अपने परिजनों के जन्मदिवस के मौक़े पर केक काट और पार्टी नहीं कर समाजसेवा की जीवंत मिशाल पेश करते हैं गढ़वा के व्यवसायी,तभी तो शहर के वार्ड नंबर 3 के निवासी व्यवसायी सह समाजसेवी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा अपने पोते हार्दिक रंजन के जन्मदिवस के मौक़े पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, व्यवसायी द्वारा सफाईकर्मियों के बीच कंबल का वितरण कर जन्मदिन मनाई गई।
आइए ग़रीब असहायों की मदद करें : – अशोक गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में लोग जन्मदिन पर फिजूलखर्ची करते हैं,जबकि दूसरों की मदद करना सबसे अच्छा विकल्प है। हमने अपने पोते के जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाने का निर्णय लिया और उनके देह पर कंबल दिया जो इस ठिठुरते मौसम में जब हम आप अपने अपने घरों में कंबल में दुबके रहते हैं उस वक्त शहर की सफ़ाई करते हैं और जब आप हम शहर में पहुंचते हैं तो हमें हमारा शहर साफ़ सुथरा मिलता है,आज इनकी सेवा कर जो अहसास हुआ वो शायद कोई और काम कर के जीवन में कभी नहीं मिला,इसलिए जब भी आपको मौक़ा मिले सेवा करने से नहीं चुकें,उधर इस मौक़े पर झारखंड रोनियार समाज के महासचिव बैजनाथ प्रसाद गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। बैजनाथ प्रसाद ने अशोक गुप्ता के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा,समाज में जरूरतमंदों की सहायता कर उन्होंने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। सभी को इसी तरह सेवा की भावना से आगे आना चाहिए।



कह रहे पिंकी और दौलत : – उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष पिंकी केशरी, एवं युवा समाजसेवी दौलत सोनी भी मौजूद रहे और उनके द्वारा भी कंबल देते हुए जहां एक ओर अशोक गुप्ता के इस पुनीत कार्य की उन्मुक्त कंठ से सराहना की गई तो वहीं दूसरी ओर कहा गया कि समाज की सेवा करने से दिल को बहुत सुकून मिलता है,हर व्यक्ति आज जीवन जीने के लिए कोई ना कोई काम ज़रूर किया करता है,कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बढ़िया उपार्जन भी करते हैं,ऐसे में जब भी अवसर मिले तो आगे बढ़ कर समाजसेवा करें।
ये भी रहे मौजूद : – इस मौक़े पर व्यवसायी संतोष केशरी,हिरा गुप्ता,मंटू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे और सभी के द्वारा अशोक गुप्ता के सेवा कार्य की दिली सराहना की गई।