गढ़वा : बरवाडीह मुखिया पर लगा योजना राशि डकारने का आरोप

गढ़वा : बरवाडीह मुखिया पर लगा योजना राशि डकारने का आरोप

ग्रामीणों ने डीडीसी से मिलकर पूरे मामले की जांच कर की कार्रवाई की मांग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत वर्तमान कौन कहे पूर्व में भी कई मुखिया द्वारा भ्रष्टाचार में आकंठ डूब कर योजना राशि डकारने का केवल आरोप ही नहीं लगा है बल्कि प्रमाणित भी हुआ है और साथ ही कार्रवाई भी हुई है,लेकिन वर्तमान गुजरते वक्त में जिस मुखिया के ऊपर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है वो राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद ख़ास है,हम बात यहां जिले के चिनिया प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत की मुखिया के विषय में बात कर रहे हैं,और साथ ही यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं,बल्कि उसी पंचायत के बीडीसी सहित ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है,जिनके द्वारा विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से मनरेगा की योजनाएं को भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ा दी गई,पंचायत में मनरेगा की योजनाओं में लूट मची हुई है। ग्रामीणों ने कहा है कि बरवाडीह मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा षड़यंत्र कर मनमाने तरीके से करीब डेढ़ सौ योजनाओं का वर्क कोड जनरेट कर डीपीआर बनाया गया था,जिसके आलोक में पंचायत के वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीणों द्वारा विरोध कर बीडीओ को चार फरवरी को आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में बीडीओ ने जनरेट किए गए सभी वर्क कोड को डिलीट कराया,इसके अलावे ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा बीपीओ रौशन कुमार पर मनरेगा के ही कुछ बिचौलियों द्वारा गलत और निराधार आरोप लगाया गया है,ग्रामीणों ने डीडीसी से पूरे मामलें की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

नहीं चलने दी जाएगी परंपरा पुरानी वाली : – वहीं विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि अब पुरानी परंपरा नहीं चलने दी जाएगी,पिछले पांच वर्षो के दौरान सभी प्रखंडों में भारी लूट हुआ है,बरवाडीह पंचायत में मनरेगा की योजनाओं में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। उक्त पंचायत में योजनाएं धरातल पर नही होने के बावजूद राशि की निकासी की गई है। जिसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। विस्तृत जांच होने पर लाखों रूपए का फर्जीवाड़ा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के रहते क्षेत्र में भ्रष्ट्राचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा,उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के सत्र में विधायक द्वारा क्षेत्र में हो रहे नियम विरुद्ध कार्य और भ्रष्ट्राचार के मामलों को मजबूती से उठाया जाएगा।



यह भी रहे मौजूद
: – डीडीसी को आवेदन देने वालों में बीडीसी पूर्णिमा देवी,विकास कुमार यादव, विनीत यादव,प्रमोद यादव, अरूण यादव,संगीता देवी, राकेश यादव,बचिया कुवंर,कृष्णा यादव,संतोष यादव,कमलेश यादव, सावित्री देवी,प्रभु यादव, नंदू यादव,चंद्रदेव यादव, लखपतिया देवी,उमेश भुइयां,राजू भुइयां,सुरेंद्र भुइयां,प्रेम यादव,सुनीता देवी,रंजन यादव,सत्येन्द्र यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media