अब नहीं होता है विलंब,गढ़वा पुलिस करती है अविलंब

अब नहीं होता है विलंब,गढ़वा पुलिस करती है अविलंब

गृहभेदन की घटना में शामिल अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार, गढ़वा

झारखंड में राज्य मुख्यालय के साथ साथ अन्य जिले में घटित होने वाले घटना के बाद भले अनुसंधान के साथ साथ गिरफ़्तारी में देरी होता हो लेकिन गढ़वा वो जिला है जहां एसपी दीपक पांडेय के कुशल नेतृत्व में पुलिसिया कार्य को कार्यरूप में ला रही जिला पुलिस की टीम इतनी सशक्त है जिसके द्वारा जहां एक ओर किसी भी छोटे बड़े मामलों का सफ़ल अनुसंधान किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी भी होती है,तभी तो किसी भी साधारण से जटिल मामलों के सफ़ल अनुसंधान के साथ साथ अनवरत सफ़लता हासिल करने वाले जिले में गढ़वा शुमार होता है,आइए आपको उस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते है।

सोने व चांदी के छह आरोपी गिरफ़्तार  :- गढ़वा जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत कुछ महीनों से गढ़वा थाना क्षेत्र में चोरी तथा रात्रि गृहभेदन की घटनाओं ने वृद्धि देखी जा रही थी,उक्त चोरी/गृहभेदन की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ़्तारी तथा चोरी किए गए समानों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के कुशल नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी :- कांडों के अनुसंधान एवं छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी बल के द्वारा कल्याणपुर रोड़ नाहर चौक के पास छिपकर रैकी की जा रही थी,उसी रात में करीब 12:00 से 1:00 बजे के बीच तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया,पकड़ाने वाले व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर वे लोग अपना अपना नाम दिलकश रौशन,उम्र 21 वर्ष पिता हिदातुल्लाह अंसारी,सा०डांडिला कला,सतीश कुमार विश्वकर्मा,उम्र 26 वर्ष,पिता रामप्यारे विश्वकर्मा सा० मायापुर,लालबाबू राम,उम्र 35 वर्ष,पिता नरेश राम,सा० रेहला कला,वार्ड न०-02,और सभी रेहला थाना जिला पलामू बताया।

आरोपियों से किया गया पूछताछ :- पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वो लोग गढ़वा थाना अंतर्गत अशोक बिहार,जोबरईया,कल्याणपुर,सहिजना,पीपराखुर्द,चेतना,फरठिया तथा गढ़वा थाना एवं मझिआंव,मेराल तथा डाल्टनगंज सदर क्षेत्र में चोरी की घटना करने की बात को स्वीकार किया,पकड़ाए व्यक्तियों के निशानदेही के आधार पर इनके घरों से चोरी के सोना एवं चांदी के आभूषण तथा 42,490 रुपए की बरामदगी की गई है।

घरों में घूम-घूमकर रैकी किया करते थे :- पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि हमलोग दिन में घूम-घूमकर घरों का रेकी करते हैं,जिस घर में बाहर से ताला लगा हुआ देखते है उसी घर में रात को ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

चोरी का समान इन्हीं लोग से बेचते थे :- अपराधियों ने बताया चोरी किए गए सोने व चांदी को हमलोग विश्रामपुर के रहने वाले सोनार मुकेश सोनी,गढ़वा के कृष्ण सोनी जिसका दुकान रेहला में है,टंडवा के जनकपुर मुहल्ला के रहने वाले सुशील सोनी उर्फ पिंटू सोनी एवं उपेंद्र सोनी जी की बिहार का रहने वाला है और उन्हीं से बेच कर जो रुपया मिलता वो हमलोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है,इन सभी का पूर्व अपराधिक इतिहास भी पाया गया है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media