रक्तदान कर मरीज़ को बचाई जान
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार, गढ़वा
गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव निवासी सुनैना देवी गर्भाशय के कैंसर की बीमारी से पीड़ित है,सुनैना देवी की उम्र लगभग 65 वर्ष है उन्हें बार बार कीमोथेरेपी करवाना पड़ता है पूर्व से ही उनका इलाज़ टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा है,कल रात जब अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें तत्काल सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया उनकी हालात एकदम सुस्त हो चुकी,डॉक्टर ने जांचोपरांत उन्हें बताया गया कि हीमोग्लोबिन का स्तर 5 ग्राम पर आ चुका है तत्काल एक यूनिट O+VE ब्लड की जरूरत है,ऐसे मुश्किल समय में अभिमन्यु पाल ने एक यूनिट बल्ड का रक्तदान किया और शर्मा सिंह के पत्नी सुनैना देवी को जान से बचाने का काम किया,वो वीबीडीए टीम के नियमित रक्तदाता है अभिमन्यु पाल गढ़वा प्रखंड के महुपी ग्रामवासी है,इस अवसर पर वोलेंट्री बल्ड डोनर एसोसिएशन गढ़वा के पंकज कुमार चौबे और ब्लडबैंक कर्मी रूपदेव चौधरी भी मुख रूप से उपस्थित रहे।