पांच अपराधी गिरफ़्तार…

पांच अपराधी गिरफ़्तार…

पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

गढ़वा जिले के पलामू पुलिस को एक गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भीम चूल्हा के पास से पांच अपराधी नीरज चंद्रवंशी,अंकु सिंह,विशाल चंद्रवंशी,सूरज कुमार,राजन पासवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,तीन गोली और एक अपाची बाइक,आईफोन सहित 6330 रुपए की नगद राशि बरामद किया है,गिरफ्तार पांचो अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके है,पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पाटन में एक सीएसपी दुकान से लूटपाट किया है,पोलु हत्याकांड में भी विशाल चंद्रवंशी की संलिप्तता थी जिसमें विशाल आठ महीना जेल में भी रहा,वही लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से अपाची बाइक की चोरी किया,नावाजयपुर थाना क्षेत्र से ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना सहित अन्य घटनाओं में गिरफ्तार कर पांचो अपराधियों की संलिप्तता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media