उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

समाधान हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को किया निदेशित



दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

गढ़वा। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया।

आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए लोगों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम प्रखंड खरौंधी के ग्राम सुंडी से आए बसंत मिंज ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि उन्हें 15वें वित्त से मुखिया के द्वारा चबूतरा निर्माण कराने को मिला था। जिसका कार्य दो माह पूर्व हो चूका है लेकिन अभी तक उन्हें इसकी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। अतः उन्होंने उपायुक्त से होली पर्व को देखते हुए इसका भुगतान कराने हेतु अनुरोध किया। वहीं रंका के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय से आई आशा कुमारी तिग्गा ने अपना आवेदन देते हुए उपायुक्त को बताया कि उनके आवसीय विद्यालय में अनाथ, एकल माता-पिता, गरीब, उग्रवादी प्रभावित क्षेत्र तथा सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है। इस विद्यालय में चहार दिवारी भी नहीं है। वे अकेले एक सौ छात्रों का देखभाल करती है। अतः उन्होंने उपायुक्त से छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र अन्य कस्तूरबा विद्यालय की भांति इस विद्यालय में भी दो होमगार्ड उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया। नगर उंटारी प्रखंड के ग्राम पंचायत कोलझिंकी से आये शिवपूजन चंद्रवंशी ने अपने आवेदन में बताया की उनकी पत्नी मीरा देवी के नाम से अबुआ आवास आवंटित है। जिसका जियो टैग भी हो चुका है। उनकी पत्नी विकलांग है और वे लोग बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। उनका घर भी गिर गया है। वह प्लास्टिक से घेर कर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवास को लेकर मुखिया जी को रेकड दिया था। किंतु उन्होंने ऑफिस में जमा नहीं किया। उसके बाद कोऑर्डिनेटर मैडम के द्वारा भी चार महीने बाद फिर से आवास को लेकर रेकड मांगा गया और अब पूछे जाने पर बताया जा रहा है कि जिला से लॉगिन छूटेगा तब होगा। अतः उन्होंने उपायुक्त से उनकी पत्नी को आवंटित अबुआ आवास को लॉगिन से छुड़ाने हेतु अनुरोध किया।

आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित 20 से अधिक मामले प्राप्त हुए। कुछ मामलों को लेकर उपायुक्त श्री जमुआर ने टेलीफोन माध्यम से संबंधित पदाधिकारी से बात कर आवश्यक निर्देश दिए तथा शेष आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media