प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर का आदेश

प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर का आदेश

मेराल के जेएसएफसी गोदाम में जांच में कम खाद्यान्न पाए जाने पर डीसी की बड़ी कार्रवाई


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

अंचल अधिकारी – सह – प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, मेराल द्वारा झारखण्ड राज्य खाद्य निगम के गोदाम में 2399 क्विंटल खाद्यान्न कम होने की सूचना उपायुक्त, गढ़‌वा को देते हुए प्रभारी सहायक गोदाम, प्रबंधक के विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। जिसके आलोक में उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी – सह – जिला प्रबंधक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम, गढ़वा से गोदाम की जाँच कराई गई। जांच के क्रम में मेराल के JSFC गोदाम में लगभग 2765 क्विंटल कम खाद्यान्न पाया गया। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी -सह- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मेराल से थाना मेराल में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media