ओवर स्पीड बाइक खेत में जाकर पलट गई
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
बाइक लेकर बच्चे अपने को रॉकेट सवार समझकर उड़ भले न पाएं लेकिन कोशिश उनकी यही होती है। जिसका नतीजा होता है कि कभी खुद कभी सामने वाले को दुनिया से ही उड़ जाने के लिए मजबूर कर देते हैं। रोज होनेवाली यह घटना कैसे होती है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं। गढ़वा जिलांतर्गत कांडी थाना क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसोता-पतिला मुख्य मार्ग पर सोनपुरवा एनआरबी ईंंट भट्ठा के करीब हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सेतो गांव से एक ही मोटरसाइकिल जेएच 03 जेड 1125 स्प्लेंडर प्लस पर तीनों छात्र सवार होकर परीक्षा देने मझिआंव थाना के मोरबे सेंटर पर जा रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लोगों ने बताया कि तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल लिए तीनों छात्र सड़क से कुछ नीचे गिरे हुए थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को परिजनों द्वारा मझिआंव सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा के द्वारा सुल्तान अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल जयकुमार 16 एवं लवकुश कुमार 16 को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा ने बताया कि सतबहिनी मोड़ के समीप हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में खादिम अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र सुल्तान अंसारी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। जबकि बबलू बैठा के 16 वर्षीय पुत्र जयकुमार एवं वाल्मिकी बैठा के 16 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार दोनों घायल हैं। तीनों युवक कांडी थाना क्षेत्र के सेतो गांव के निवासी हैं। जबकि जयकुमार की स्थिति गंभीर है। दोनों घायलों को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक सुल्तान अंसारी का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर पिता सद्दाम अंसारी एवं अन्य परिजनों के द्वारा अस्पताल में लिखित आवेदन देने के बाद शव अपने घर लेकर चले गए। वहीं थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि सूचना मिलते ही एसआई अरविंद सिंह एवं एएसआई वीरेंद्र पासवान को दलबल के साथ मौके पर भेजा गया। मृतक के परिजनों द्वारा शव अपने घर सेतो ले लाया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया। दुर्घटना की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक गरदाहा जमा 2 हाई स्कूल के मैट्रिक के छात्र थे। तीनों युवा एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे सेंटर पर मैट्रिक की हिंदी की परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे। पेपर लीक के कारण यह परीक्षा रद्द हो गई थी। वहीं लोगों ने कहा कि तीनों बच्चों को गोसांग या कुरकुट्टा होकर जाना चाहिए था। लेकिन सतबहिनी पतिला रोड से क्यों जा रहे थे। यह समझ से परे है।