पारदर्शिता के साथ होगा सहायक आचार्यों का पदस्थापन, विभाग ने जारी किए निर्देश
प्रशिक्षित आचार्यों के लिए पदस्थापन तिथियाँ तय, विभाग ने जारी की गाइडलाइन
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र द्वारा सहायक आचार्यों के विद्यालयों में पदस्थापन हेतु विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी कर दी गई है। यह पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी। निर्धारित तिथियों के अनुसार सहायक आचार्यों को उनकी मेरिट सूची के आधार पर बुलाया जाएगा तथा विद्यालयों का चयन एवं अलॉटमेंट किया जाएगा।
जारी SOP के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 से इंटर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को उपलब्ध विद्यालयों की सूची जो Annexure-B में सम्मिलित है उसके आधार पर विद्यालय चुनने का अवसर दिया जाएगा। कुल 219 उपलब्ध विद्यालयों में से प्रत्येक आचार्य केवल एक विद्यालय का चयन कर सकेगा। चयन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित न होने या विद्यालय का विकल्प न देने की स्थिति में उम्मीदवार को विभाग द्वारा स्वतः किसी उपलब्ध विद्यालय में पदस्थापित किया जाएगा।
पूरी प्रक्रिया Annexure-A एवं Annexure-B में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार ही संचालित होगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी गढ़वा जिले के वेबसाइट https://garhwa.nic.in/ पर देखी जा सकती है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार के परिवर्तन का अधिकार केवल संबंधित प्रशासन के पास सुरक्षित रहेगा।
यह पहल जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा विद्यालयों में आवश्यकतानुसार जनशक्ति उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।







