चोरी गया सामान व नगदी बरामद
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
गढ़वा पुलिस को आपराधिक मामलों के उद्भेदन व अपराधियों को धर दबोचने में लगातार मिल रही सफलता की कड़ी में आज और एक कारनामा जुड़ गया है। जिसे इस खबर के जरिए आइए जानते हैं। गढ़वा जिला के बंशीधर नगर पुलिस ने मंगलवार को धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी के प्रयास का मामला और बंशीधर नगर के कचहरी के समीप दो कंप्यूटर केंद्र में चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है। उद्भेदन के अनुसार घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सभी सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी उतर प्रदेश के दुद्धी थाना क्षेत्र के निमियाडीह ग्राम निवासी सरफराज अंसारी और उसी थाना के डीघुल ग्राम निवासी निवासी अंकित कुमार यादव का नाम शामिल है। चोरी के बरामद किए गए समानों में दो प्रिंटर, एक इनभर्टर बैटरी, एक लेमिनेशन मशीन, एक की बोर्ड, एक माउस तथा 6 हजार रुपए नकद शामिल हैं। शुक्रवार को थाना प्रभारी के कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 3 मार्च को धुरकी थाना के सगमा स्थित सेंट्रल बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया। साथ ही स्थानीय थाना कोर्ट के समीप दो दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई। जिसके आलोक में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। दोनो गिरफ्तार आरोपियों ने घटना को लेकर अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि घटना में तीन आरोपी शामिल थे। एक आरोपी फरार है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर बताए गए जगहों से चोरी का सभी सामान भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों के पास से तोड़ने के लिए बनाया गया रॉड, तीन एंडरॉयड मोबाइल तथा इस्तेमाल किए गए दुपट्टा सहित कपड़ा और जूते भी जब्त कर लिए गए हैं। छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, स्थानीय थाना के अवर निरीक्षक रंजन कुमार शाह, संदीप कुमार रवि, संजय पासवान, अनुज कुमार सिंह तथा धुरकी थाना के बीकू कुमार और रिजर्व गार्ड विजय यादव का नाम शामिल है। आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी आदित्य नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।