विकास कर रहा सत्तापक्ष तो मुद्दा विहीन हो गया है विपक्ष: नितेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड में सत्तासीन सरकार द्वारा जहां एक ओर विकास के नित नए आयाम गढ़े जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आने वाले चुनाव को ले कर सरकार का प्रमुख घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा अनवरत सांगठनिक बैठक भी आयोजित किया जा रहा है ताकि चुनावी बाज़ी जितने में कहीं से कोई चूक ना रह जाए,इसी कड़ी में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,उक्त बैठक कहां हुई,साथ ही उसमें मौजूद नेताओं द्वारा क्या चर्चा की गई,आइए आपको बताऊं।

JMM की हुई बैठक,बनी रणनीति: – जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह के आवास पर पार्टी जिलाध्यक्ष जनाब तनवीर आलम की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित हुई,बैठक में आगामी 21 मई को उत्सव गार्डन में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के सांगठनिक बैठक को सफल बनाने पर चर्चा हुआ।

मुद्दा विहीन हो गया है विपक्ष: – जिलाध्यक्ष जनाब तनवीर आलम खान के द्वारा सभी प्रखंड अध्यक्ष,सचिव को निर्देश दिया गया की हर एक पंचायत से सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ गढ़वा पहुंचे,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी के रीढ़ होते हैं,सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान झारखंड मुक्ति मोर्चा शुरू से ही करती आ रही है,सभी लोगों को ख़ुद की जवाबदेही समझनी होगी,कहा की आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव में हम सभी मंत्री के विकास कार्यो के साथ मैदान में उतरेंगे,क्योंकि अनवरत हो रहे अनगिनत विकास कार्यों का ही परिणाम है की आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है।

मंत्री खींच रहे विकास की लंबी लकीर: – बैठक को संबोधित करते हुए 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए प्रतिनिधित्व पर भारी है विधायक सह सूबे के मंत्री का यह साढ़े तीन साल,और यह तब है जब दो साल तो कोरोना के विषम दौर में ही गुजरा,उसके बाद भी जिस तरह अनगढ़ गढ़वा को नए स्वरूप में गढ़ते हुए उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो एक लंबी लकीर खींची गई है उसके सामने बड़ी लकीर खींचना किसी के लिए भी रात का ख़्वाब नहीं दिवास्वप्न होगा,आज विकास का पहला पायदान यानी सड़क के साथ साथ वो सारे विकासीय कार्य सरजमीन पर कार्यान्वित कराए जा रहे हैं जिसके लिए क्षेत्र के लोग आस जोहते थे,कहा की यह बताने नहीं बल्कि ख़ुद से नज़र करने की ज़रूरत है की गढ़वा विधानसभा क्षेत्र क्या था और आज क्या है,आज गढ़वा का शहर मुख्यालय हो या सुदूर देहात सभी जगह हो रहे विकास कार्यों को देख लोग यही कहते सुने जाते हैं की काश ऐसा जनप्रतिनिधि हम सबों को काफ़ी पहले मिला होता,उधर इसी विकास कार्यों को विपक्ष के लिए पचाना मुश्किल हुआ है,नितेश सिंह ने कहा की मंत्री अपने आप में विरले जनप्रतिनिधि हैं जिनके द्वारा केवल सरकारी मद से ही नहीं बल्कि अपने निजी मद से भी कई काम कराए जाने के साथ साथ गरीबों को हर संभव मदद किया जा रहा है,सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना और उनके कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाना उनके व्यवहार में शुमार है,सभी कार्यकर्ताओं को उनका उचित हक और सम्मान उनके द्वारा दिया जाता है,ऐसे में विपक्ष को अब झंडा उठाने के लिए भी भाड़े पर लोगों को लाना पड़ेगा,उनके द्वारा सभी लोगों से अपील किया गया की एकजुट होकर पूरे प्राणपन से संगठन के कार्यों में जुट जाएं,क्योंकि हम सबों को आगामी चुनाव में दुगनी उत्साह के साथ विजय हासिल करना है।

इनकी भी रही मौजूदगी: – बैठक में मुख्य रूप से भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ताहिर अंसारी,महिला मोर्चा जिला संयोजक रेखा चौबे,सह संयोजक चंदा देवी,आराधना सिंह,केंद्रीय समिति सदस्य शरीफ अंसारी,युवा मोर्चा जिला सचिव अतहर अंसारी,रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता,चिनिया प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, डंडा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर बैठा, रंका जिला परिषद प्रतिनिधि रतन सिंह,मेराल प्रखंड सचिव राजेश बैठा,रमकंडा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, खरडीहा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव,जिला 20 सूत्री सदस्य अनिल चंद्रवंशी,रंका प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कार्तिक पांडेय, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी,अरविंद सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।