ऐसा ही पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
हाथ में बड़ा फोन का आ जाना आपको जो मन चाहे लिख डालने की आजादी नहीं देता। मनमाने विद्वेष पूर्ण पोस्ट डालने पर एक युवक को जाना पड़ा जेल। कहां कैसे आइए हम आपको इस खबर में बताते हैं। सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक शादाब खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव का रहने वाला है। इस संबंध में नगर बंशीधर के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बंशीधर नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी शादाब खान के द्वारा सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट किया गया था।
एसडीपीओ ने की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील: एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में जांच के लिये नगर ऊंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम में दारोगा संदीप कुमार रवि, जमादार अनुज कुमार सिंह व सिपाही कौशल दुबे को शामिल किया गया था। जांच में मामला सही पाते हुए सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करने वाले शादाब खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और नगर ऊंटारी थाना प्रभारी आदित्य नायक मौजूद थे।