बहुरूपियों को सबक सिखाएगी गढ़वा की जनता

बहुरूपियों को सबक सिखाएगी गढ़वा की जनता

अंजान शहीद के समीप दानरो नदी पर छह करोड़ की लागत से बनेगा उच्च स्तरीय पुल


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा सदर प्रखंड अंतर्गत मधेया पंचायत में अंजान शहीद के समीप दानरो नदी पर पांच करोड़ 90 लाख 90 हजार 600 रूपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत इसका निर्माण किया जाएगा।

बहुरूपियों को सबक सिखाएगी गढ़वा की जनता : – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुल निर्माण की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है। जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि दानरो नदी पर लगभग 152.16 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा। यह मधेया-भरठिया रोड को जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से मधेया, भरठिया,महुपी,सोनपुरवा,उमरा टिकर,उड़सुगी आदि गांव की करीब 10 हजार से अधिक आबादी को इसका लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि काफी लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण उक्त स्थल पर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। इस पुल के निर्माण से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को गढ़वा एवं शाहपुर रोड में जाने के लिए दूरी काफी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गढ़वा में चप्पे-चप्पे पर छोटी से ले कर बड़ी विकास योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज से साढ़े चार साल पूर्व तक गढ़वा में मूलभूत सुविधाओ का घोर अभाव था। परंतु पिछले साढ़े चार साल में काफी विषम परिस्थितियों के बावजूद गढ़वा पूरी तरह से विकसित क्षेत्र बन चुका है। मंत्री ने कहा कि जो लोग आज घूम घूमकर गढ़वा में हो रहे विकास कार्यां में कमियां ढूंढ रहे हैं। इस चुनाव में अपना सुर,ताल एवं राग बदल कर पूरे क्षेत्र में अलाप करते चल रहे हैं,उन्हें अपने कार्यकाल में दो-चार उपलब्धियों को जनता के बीच बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि झूठ के दम पर चुनावी नैया पार करने वाले लोग जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें। ऐसे लोगों को जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। पूर्व के लोगों ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरे पर गलत आरोप लगाने की अब नई शुरूआत की है। लोग हर बार पैंतरा बदलकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। परंतु गढ़वा की जनता इस बार पैंतराबाजों एवं ऐसे बहुरूपियों को सबक सिखाएगी |

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media