राज्यपाल ने कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण एवं ग्रामीणों से किया संवाद


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पलामू प्रमंडल के विशेष दौरे के क्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड में पहुंचे,जहां जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा पारंपरिक गीत एवं नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया एवं जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके पश्चात उन्होंने रमकंडा प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया। आज भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर उन्होंने भगवान बिरसा के बलिदानों को याद कर उनकी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। उधर उपायुक्त शेखर जमुआर ने पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।तत्पश्चात राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उपायुक्त ने कई जानकारियों से कराया अवगत: – मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा गढ़वा जिला के क्षेत्रफल एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया,साथ हीं जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी दी गई।

राज्यपाल ने किया परिसंपत्तियों का वितरण: – उक्त मौके पर राज्यपाल द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया,उन्होंने जेएसएलपीएस,वन भूमि पट्टा, आवास योजना,मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा,सोना सोबरन धोती साड़ी एवं लूंगी वितरण योजना एवं आईसीडीएस आदि योजनाओं के कुल 70 लाभुकों/समूहों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया,जिसमें स्वीकृति पत्र,चाबी वितरण,चेक,पूर्णता प्रमाण पत्र आदि सम्मिलित हैं,मंच से ही लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया,जेएसएलपीएस से बसंती पन्ना,विनीता हंस,अंजुम खातून आदि को आरएफ योजना के तहत कुल 554 समूहों के बीच 8 लाख 49 हज़ार की राशि आवंटित करने की स्वीकृति दी गई,जबकि सीआईएफ योजना के तहत उषा मंजू तिर्की,कांति देवी, सरिता देवी,मनीषा देवी आदि को 530 समूहों के लिए 02 करोड़ 72 लाख 75 हज़ार रुपए की राशि एवं सीसीएल योजना के तहत रानी देवी,गीता देवी,रीमा देवी सहित 478 समूहों के बीच 11 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की गई,जेएसएलपीएस से ही बुलबुल आजीविका सखी मंडल के दीदी रतनी मिंज एवं कमल आजीविका सखी मंडल की दीदी सूरजमनिया मिंज, बिराजपुर,रमकंडा को फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत 25-25 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया,इसी प्रकार PVTG पाठशाला के तहत प्रकाश कोरवा,अर्चना कुमारी, संतोष कोरवा,निशा कुमारी एवं अंकित कोरवा आदि कुल 24 बच्चों को पाठशाला TLM किट वितरित किये गए,साथ ही साथ विभिन्न दावेदार भूमि वन पट्टा के लाभुकों के कुल 5 लाभुकों बीच वन पट्टा का भी वितरण किया गया,वन पट्टा प्राप्त करने वाले लाभुकों में अमरनाथ पन्ना,कमल टोप्पो,थॉमस खलखो,सकल कच्छप एवं उर्मिला पन्ना शामिल हैं। वहीं विभिन्न आवास योजना यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत भी कुल 10 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं चाबी वितरण किया गया। पीएमजीवाई (ग्रामीण) के लाभुकों आशा देवी,सुरेंद्र कुमार, मीना देवी आदि लाभुकों के बीच चाबी वितरण जबकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लाभुक बसंती कुंवर, मनतोड़वा देवी,प्रमिला देवी, सोमारी देवी आदि के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। मनरेगा योजना अन्तर्गत बिरसा हरित आम बागवानी के तहत नीलम देवी,लीलावती देवी, चांदनी कुमारी,प्रमोद कुमार आदि को एवं बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप निर्माण के तहत सनारती देवी,शीला देवी,मालती देवी आदि को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। बिरसा हरित आम बागवानी के तहत प्रत्येक लाभुकों के मध्य कुल प्राक्कलित राशि 419374 जबकि बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप निर्माण के तहत प्रत्येक लाभुकों के लिए कुल प्राक्कलित राशि 395988 है,सामाजिक सुरक्षा के तहत शीला देवी,डीला देवी,ललिता देवी,कलोईया देवी एवं मुनरिया कुंवर के बीच राज्य विधवा पेंशन एवं मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र देते हुए लाभान्वित करने का कार्य किया गया,सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया,उक्त मौके पर सोना सोबरन धोती साड़ी एवं लूंगी वितरण योजना के तहत भी AAY एवं PH कार्डधारी के लाभुकों के बीच धोती साड़ी एवं लूंगी वितरित कर लाभान्वित किया गया,जिसमें सहबनिया देवी,संतरा देवी, पतिया देवी,सुंनरी कोराईन बिगनी देवी आदि कुल 5 लाभुकों के बीच वितरित किये गए।

राज्यपाल ने अन्नपरासन औरगोद भराई भी की: – कार्यक्रम के दरम्यान राज्यपाल द्वारा आईसीडीएस के तहत भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं उनके द्वारा गोदभराई और अन्नपरासन जैसे रस्म भी अदा की गई,उधर मानती कुमारी एवं शोभा कुमारी को कन्यादान योजना के तहत लाभान्वित किया गया जबकि अंजू कुमारी एवं उतिमा कुमारी के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत क्रमशः 5000 एवं 20000 की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई,सुनीता देवी,रिंकी देवी एवं रीना देवी की गोदभराई रस्म पूरी की गई, जबकि रूपा कुमारी,आशीष कुमार,लक्ष्मी कुमारी,साजन कुमार के अन्नपरासन के रस्म पूरे किए गये,वहीं अशोक सिंह एवं अमरनाथ पन्ना के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।

गढ़वा के विकास में महिलाओं का योगदान सार्थक सिद्ध होगा: – कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए करते हुए सबसे पहले जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया गया,उन्होंने गढ़वा जिला में कम वर्षा होने के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण उदाहरण देते हुए कहा कि जब एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा रास्ता खुलता है, इसलिए हमें निराश और हताश होने के बजाए मेहनत और लगन के साथ सकारात्मक रहने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि उपायुक्त पलामू एवं उपायुक्त गढ़वा के साथ सिंचाई के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई है एवं जिले में वॉटर रिचार्ज बेहतर हो इसे लेकर कार्य किया जाएगा,उन्होंने गढ़वा जिला के विकास को लेकर प्रमुख बातें करते हुए जिला की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान बताया,शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को लेकर सभी से अपील किया कि अपने बच्चों को जरूर अच्छी शिक्षा दें,शिक्षा से ही भविष्य को सुधारा जा सकता है,उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा हेतु अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं,यदि हमारे राज्य के बच्चे विदेशों में भी जाकर शिक्षा लेने को इच्छुक हैं तो उन्हें राज्य द्वारा भी सहयोग किया जाएगा,हमें चिंता यह करनी चाहिए कि हम बच्चों को अच्छे से पढ़ाई एवं उन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोकें,हमारा देश काफी आगे बढ़ रहा है एवं हमारा राज्य भी आने वाले समय में देश एवं विश्व में एक अलग पहचान बनाएगा,उन्होंने कृषि एवं उद्योग विभाग को आपस में मिलकर कार्य करने को कहा जिससे समेकित विकास हो सके।

ग्रामीणों से किया संवाद: – राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया,आदिम जनजाति के दिनेश्वर कोरवा नामक स्थानीय नागरिक द्वारा आदिम जनजाति के विकास की समस्या बताई गई,जिस पर पीवीटीजी परिवारों के लिए अलग से स्कूल खोले जाने की जानकारी देते हुए उन्हें अच्छे से राशन,पेंशन समेत अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया,साथ ही आदिम जनजाति के लिए दिए जा रहे सुविधाओं से योग्य लाभुकों को जागरूक करने को कहा जिससे वह जागरूक होकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें,राज्यपाल की अनुमति से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

इनकी भी रही मौजूदगी: – कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईजी पलामू राज कुमार लकड़ा,पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा,उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय,अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम,अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार,वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी वन प्रमंडल शशि कुमार,उप निदेशक जन संपर्क विभाग,पलामू प्रमंडल आनंद समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी,लाभुक एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।