छापेमारी हो रही है,जल्द गिरफ्त में होंगे चोर : नीरज कुमार
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गढ़वा शहर इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान है,विशेष पोशाक पहने उक्त चोर गिरोह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है,उसी गिरोह द्वारा आज शहर के रिहायशी इलाका कहे जाने वाले पीपरा खुर्द में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,जहां चोरों ने सैनिक के घर से लगभग पचास लाख रुपए की चोरी की है जिसमें सोना,चांदी के गहने और नगदी सहित अन्य सामान की चोरी की गई है,यहां बताएं कि इस घर में पिता सेवानिवृत सैनिक हैं जबकि उनके दोनों बेटे फिलवक्त आर्मी में पोस्टेड हैं,घर मालिक सेवानिवृत सैनिक पीड़ित ललन सिंह ने बताया कि जिस समय घर में चोरी हुई उस वक्त घर में मै और मेरी बीमार पत्नी और एक छोटा पोता था,हम सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे इसी का फायदा उठा कर चोरों ने इस भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है,घटना के बाद आसपास के लोगो में भय व्याप्त हो गया है,इस घटना के पूर्व भी संभवतः इसी गिरोह द्वारा दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,इस चोरी की वारदात के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार शहर थाना प्रभारी बृज कुमार एवं पुलिस बल के साथ चोरी वाले घर में पहुंच जांच करने के साथ साथ पीड़ित ललन सिंह से पूरी जानकारी ली गई,उधर FSL की टीम भी जांच कर रही है,अधिकारी ने बताया कि गढ़वा जिला पुलिस टीम पूरी तरह सशक्त है,हर छोटे बड़े मामलों का त्वरित अनुसंधान करते हुए उसका खुलासा किया जा रहा है,चोरी के इस घटना की जांच के साथ साथ चोरों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है,जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।