“कॉफ़ी विद एसडीएम” : इस सप्ताह रामनवमी अखाड़ा समितियों से होगा संवाद

“कॉफ़ी विद एसडीएम” : इस सप्ताह रामनवमी अखाड़ा समितियों से होगा संवाद


दिवंगत आशुतोष रंजन


प्रियरंजन सिन्हा

वीडियो एडीटर आकाश लोहार
गढ़वा

सहृदय पदाधिकारी एसडीएम के अभिनव कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” को सामयिक संदर्भ देना उसे और अनूठा स्वरूप प्रदान करता है। यह कैसे आइए आपको इस खबर के जरिए बताते हैं।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस सप्ताह गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत संचालित रामनवमी अखाड़ा समितियों को अपने यहां कॉफी पर सादर आमंत्रित किया है। संजय कुमार ने कहा कि आगामी बुधवार 26 मार्च को गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों की अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष या महासचिव में से कोई एक उनके यहां सादर आमंत्रित है। अखाड़ा समितियां चाहें तो वे अपने किसी अन्य पदधारी को भी नामित करके कार्यक्रम में भेज सकते हैं।

उन्होंने कहा कि रामनवमी का पावन पर्व सन्निकट है। इसलिए पर्व को सामाजिक सद्भाव और शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से सभी समितियों से आवश्यक संवाद कर उनसे फीडबैक लिया जाएगा कि उन्हें प्रशासनिक स्तर से क्या क्या अपेक्षाएं हैं। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से प्रशासन की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं। इन्हीं सब विषयों पर मैत्रीपूर्ण और अनौपचारिक माहौल में उनसे सहभागी संवाद होगा। इस एक घंटे के दौरान न केवल वे अपनी बात प्रशासन एवं आमजन तक पहुंचा सकेंगे, बल्कि प्रशासन की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं इसे भी एक अच्छे माहौल में संवाद के माध्यम से जान सकेंगे।

अखाड़ा समितियों से जुड़े लोगों को प्रशासन से क्या शिकायतें या अपेक्षाएं हैं यह जानने का प्रयास तो किया ही जाएगा, साथ ही उनसे गढ़वा की बेहतरी के लिए रचनात्मक सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। उनके व्यवहारिक सुझावों पर अमल करने हेतु आवश्यक प्रशासनिक पहल की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल क्षेत्र की रामनवमी अखाड़ा समितियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु बुधवार 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय अवश्य पधारें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media