बाबूलाल के आने से हुआ है असीम ऊर्जा का संचार
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आगामी लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव में भी बहुमत के साथ सत्तासीन होने को ले कर भाजपा द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है,ऐसे भी भाजपा ही एकमात्र वो राजनीतिक पार्टी है जिसके द्वारा चुनाव हो या ना हो बारहों महीने सांगठनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं,वर्तमान गुजरते वक्त की बात करें तो टिफिन बैठक के निमित नेता और कार्यकर्ता की आपस में एक साथ मुलाकात हो रही है,जहां सांगठनिक बात होने के साथ साथ चुनावी रणनीति भी तैयार हो रही है,दो रोज़ पहले राज्य के गढ़वा में पार्टी द्वारा टिफिन बैठक का आयोजन हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फायर ब्रांड नेता के साथ साथ मुखर रूप से बेबाक बोलने वाले गढ़वा से पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी मौजूद रहे,जहां उनके द्वारा किस तरह कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के साथ साथ नए ऊर्जा का संचार किया गया,आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।


क्योंकि जनता है मेरे साथ: – जिला मुख्यालय के उत्सव गार्डेन में आयोजित टिफिन बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने चिरपरिचित अंदाज़ में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा की सत्ता से करूंगा बे हाथ क्योंकि यहां की जनता है मेरे साथ,उन्होंने कहा की पिछले दिनों जब मैं दुर्घटना के बाद अस्वस्थ हुआ तो मेरे विरोधी यह चर्चा करते हुए आह्लादित हो रहे थे की अब तो मैं वापस लौटूंगा ही नहीं,लेकिन शायद वो मुगालते में थे क्योंकि ऊपरवाले का आशीर्वाद तो मेरे साथ है ही क्षेत्र की उस जनता का आशीष भी सदैव मेरे साथ है जो आज ख़ुद को पूरी तरह अनाथ समझ रहे हैं,जिनके हर सुख दुख में उनके साथ मैं मौजूद रहता था,सुख में उनके साथ खुश होता था तो दुख में उनके साथ आहत भी होता था,जैसे ही मेरे अस्वस्थ होने की जानकारी लोगों को हुई सभी एकाएक आहत हो गए,मुझे शायद यहां बताने की ज़रूरत नहीं है की उस वक्त से ले कर अब तलक कितने लोगों का फोन मेरे पास आया और मुझे बेहद अफ़सोस भी है की डॉक्टर द्वारा बात करने से रोके जाने के कारण मैं बहुत लोगों से बात नहीं कर सका,पर मेरा निर्देश था की सबका फोन रिसीव किया जाए और उन्हें मेरे हाल से अवगत कराया जाए,इसलिए किसी रोज़ ऐसा नहीं हुआ की लोग फोन किए हों और उन्हें हाल नहीं मिला हो,और जब मैं स्वस्थ हुआ और बात करने की स्थिति बनी तो जहां एक ओर फोन किए लोगों से बात करने के साथ साथ उनसे कहा की आप किसी भी सूरत में ख़ुद को असहाय ना समझें क्योंकि आपके आशीर्वाद के बदौलत ही मैं स्वस्थ हो कर आपके बीच आने की स्थिति में हुआ हूं,साथ ही कहा की क्षेत्र के लोग तनिक भी चिंता ना करें क्योंकि मैं ख़ुद आपकी मनोदसा के साथ साथ आपके हालात से पूरी तरह वाक़िफ हूं तभी तो मैं स्वस्थ होने के बाद तनिक भी आराम किए बिना आपके बीच चला आया,आप निश्चिंत रहते हुए मुझे आशीर्वाद देने के साथ साथ अपना सहयोग दें ताकि जो मैं कह रहा हूं की सत्ता से करूंगा बे हाथ,क्योंकि जनता है मेरे साथ उस संकल्प को पूरा कर सकूं,कहा की आप तो बख़ूबी वाक़िफ हैं की भाजपा ही वो पार्टी है जिसके द्वारा सदैव जनता हित में ही कार्य किया जाता है,उदाहरण स्वरूप आप केंद्र सरकार के विकासीय कार्यों को नज़र कर सकते हैं,कहा की ऐसे तो पार्टी कार्यकर्ता होने के साथ साथ आप उत्साह से ओत प्रोत रहते ही हैं लेकिन मुझे यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं है की बाबूलाल मरांडी के अध्यक्ष बनने के बाद नेता कार्यकर्ता सभी में एक नए उत्साह का संचार हुआ है,मानो ऐसा लग रहा है की एकाएक बैट्री चार्ज हो गया हो,तभी कह रहा हूं की उसी उत्साह को अपने अपने जिम्मेवारी में समाहित करते हुए कार्यों में जुट जाना है और जहां एक तरफ़ गढ़वा और पलामू प्रमंडल के सभी सीटों पर विजय पाना है साथ ही राज्य में भी बहुमत के साथ सत्तासीन होना है ताकि गढ़वा को राज्य में और राज्य को देश में स्थापित करने का सपना पूरा हो सके।

