प्यार करना गलत या मोहब्बत में जान देना..?
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जीवन में और कुछ हो या ना हो एक बार प्यार ज़रूर होता है,लेकिन यह भी कहा जाता है की हर किसी का प्यार पूरा नहीं होता,क्योंकि मोहब्बत करने वाले कहते हैं की प्यार पहला अक्षर अधूरा होने के कारण प्यार पूरा नहीं होता,लेकिन कई ऐसे भी विरले लोग होते हैं जिनका प्यार मुकाम पाता है,साथ ही इससे भी हम आप बखूबी वाक़िफ हैं की प्यार पूरा नहीं हो पाने की सूरत में प्रेमी प्रेमिका जान दे दिया करते हैं,ऐसी कई घटनाएं जहां कालांतर के इतिहास में दर्ज़ हैं तो वहीं वर्तमान गुजरते वक्त में भी ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं,लेकिन आज जिस घटना का ज़िक्र हम करने जा रहे हैं वो पढ़ाई लिखाई को परे रखते हुए कम उम्र में प्यार के चक्कर में पड़ अपने जीवन को बर्बाद कर देने वालों के लिए एक सीख है,वो कैसे,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।


प्यार करोगे तो जान देना पड़ेगा: – झारखंड के पलामू जिला में एक नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली,आत्महत्या करने से पहले उसने दोस्तों को किसी लड़की से प्यार नहीं करने की नसीहत दी,उसने कहा की किसी लड़की से प्यार करोगे तो पछताओगे,उक्त नसीहत उसने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने दोस्तों को दी,सोशल मीडिया पर नाबालिग ने दोस्तों के साथ वीडियो बनाया और लड़की से प्यार नहीं करने की हिदायत की,हिदायत देने के दो दिनों के बाद 16 वर्षीय उस नाबालिग ने आत्महत्या कर ली,पूरा मामला पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव का है,16 वर्षीय उस वो नाबालिग एक लड़की के साथ प्रेम किया करता था,जब प्यार परवान चढ़ा और दोनो ने एक दूसरे साथ जीने मरने की कसमें खायी तो नाबालिग ने लड़की से शादी के लिए आग्रह किया,लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई,लड़के ने पूरा मामला अपने दोस्तों को बताया और अन्य लोगों से भी इसका जिक्र किया,बताया जा रहा है की लड़की द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद वो तनाव में रह रहा था,वो जिस लड़की से प्यार करता था वह पलामू के चैनपुर के इलाके की रहने वाली है,प्यार में काफ़ी आगे बढ़ जाने और प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार करने के बाद तनाव में रह रहे नाबालिग प्रेमी ने मंगलवार को आत्महत्या की कोशिश की,गंभीर हालत में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए गढ़वा के मंझिआंव अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया,बुधवार को इलाज के क्रम में नाबालिग प्रेमी की मौत हो गई,उधर परिजनों ने आनन-फानन में नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्यार करना गलत या मोहब्बत में जान देना: – मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है,आपको बताएं की पलामू के लहरबंजारी गांव और उसके आसपास के इलाके में पिछले डेढ़ महीने के अंदर आधा दर्जन लोगों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है,आत्महत्या करने वालों में प्रेमी जोड़ा भी है,आधा दर्जन में से तीन ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने से पहले पोस्ट किया था,अब यहां पर एक ही लाइन में पूछना चाहूंगा की प्यार करना गलत है या मोहब्बत में जान देना..?

