महिला स्वर्णकार संघ का हुआ गठन,सुमन अध्यक्ष और संध्या सोनी बनी सचिव
आशुतोष रंजन
गढ़वा
जिला मुख्यालय के टंडवा स्थित रामवासी कुँवर धर्मशाला परिसर में महिला स्वर्णकार संघ का गठन किया गया,स्वर्णकार समाज की महिलाएं चुनाव प्रक्रिया द्वारा चुनाव करना चाहती थीं,लेकिन आपसी एकता और प्रेम का बेमिसाल परिचय देते हुए बिना किसी विरोध के सभी पदों के लिए नामित किया गया,जिसमें सुमन सोनी को अध्यक्ष एवं संध्या सोनी को सचिव बनाया गया,वहीं लीला सोनी कोषाध्यक्ष बनाई गईं,स्वर्णकार समाज की महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में ख़ुद की उपस्थिति दर्ज करा बिना किसी अवरोध और गतिरोध के संघ का गठन कर यह साबित कर दिया कि महिलाओं को बस एक मौका मिलना चाहिए वो हर क्षेत्र में अपनी नारी शक्ति का बखूबी अहसास करा सकती हैं,अग्रसर की भूमिका निभाएंगी,गठन के उपरांत समाज की महिलाओं ने निर्णय लिया कि बहुत जल्द एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के हर घर की महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
महिलाओं को अबला नहीं सबला समझिए: – गठन के उपरांत संघ की सचिव संध्या सोनी ने कहा की घर से ले कर बाहर तक,धरती से ले कर आकाश तक,कार्यालय से ले कर अंतरिक्ष तक,घरेलू खेल मैदान से ले कर ओलंपिक तक एवं सामाजिक गतिविधि से ले कर राजनीति के ऊंचे पायदान तक महिलाओं द्वारा अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज़ कराते हुए अनवरत यह अहसास कराया जा रहा है की अब महिलाओं को अबला समझने की भूल कतई ना करें,अब महिलाएं अबला नहीं सबला बन रही हैं,पुरुष के साथ कंधे से कंधे मिलाते हुए उनके कदम के हमकदम बन आज महिलाएं हर क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर रही हैं,बस ज़रूरत है उन्हें कमज़ोर समझने और देहरी से आगे नहीं जाने देने की अपनी पुरानी रूढ़िवादी जड़वत परंपरा को मन से निकालते हुए उनके हौसले को परवाज़ देने की,ताकि वो अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।
मौक़े पर ये भी मौजूद रहे: – गठन के अवसर पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष दौलत सोनी,संरक्षक प्रभात कुमार सोनी,भुवनेश्वर नाथ सोनी,सुदामा सोनी,प्रमोद सोनी,मोहन सोनी,नंदलाल प्रसाद सोनी,बिनोद प्रसाद सोनी,आंनद सोनी,राजू सोनी,पवन सोनी,उमंग सोनी,संजीव सोनी,धनंजय सोनी के साथ साथ काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।