मंत्री मिथिलेश ने कहा शुरू से मेरा यही लक्ष्य है

मंत्री मिथिलेश ने कहा शुरू से मेरा यही लक्ष्य है

बेलचंपा व उड़सूगी पंचायत में मंत्री ने किया जनसंवाद


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा एवं उड़सूगी पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंवाद का आयोजन किया। इस दौरान मंत्री ने बेलचंपा पंचायत के ग्राम नावाडीह में देवी मंडप के समीप,बेलचंपा बस्ती में पीपल पेड़ के समीप,ग्राम मेढ़ना में,उड़सूगी में स्कूल टोला चबूतरा के समीप,ग्राम चेतना में मस्जिद के समीप,उड़सूगी कुशमाहा टोला पंचायत भवन में तथा ग्राम गुरदी में अंसारी टोला स्कूल के समीप आयोजित जन संवाद में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मंत्री ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया। साथ ही अन्य सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने की बात कही। मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के भरे जा रहे आवेदन की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली गई

शुरू मेरा यही लक्ष्य है : – मौके पर लोगों से मुखातिब होते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व के लोगों ने यहां की जल,जंगल,जमीन एवं खनिज संपदा को लूटने का काम किया। जनता को हक,अधिकार कैसे मिले इस पर किसी ने नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि पहले गांव में सड़कों की स्थिति ऐसी थी कि गांव जाने के लिए रूह कांप जाती थी। आज पूरे गढ़वा के प्रत्येक गांव में सड़कों की स्थिति इतनी बेहतर हो गई है कि आप जब चाहें जैसे चाहें आसानी से पहुंच सकते हैं। कहा कि आपकी समस्या का निदान आपके घर तक पहुंच कर की जाए यही मेरा लक्ष्य है। अपनी समस्याओं के निदान के लिए आपको कहीं भटकना नहीं पड़े। इसलिए मैं खुद आपके दरवाजे तक जाकर आपकी समस्याओं को जान रहा हूं और उसे दूर कर रहा हूं। मंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंद गरीबों को अबुआ आवास मिल रहा है। इसके लिए किसी को भी रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। कोई मांगता है तो इसकी शिकायत करें,कारवाई होगी,शायद मुझे नए सिरे से बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप ख़ुद के साथ साथ अपने गांव,पंचायत और पूरे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व के हालात से वाक़िफ हैं,किस कसक के साथ आप अपने दिन बहुरने का आस जोह रहे थे,और उसी आस के साथ हर बार आप जनप्रतिनिधि चुनते थे लेकिन आपके वो प्रतिनिधि ना तो विधायक मद और ना ही विकास मद के भारी भरकम राशि का उपयोग आपके हित में करते थे,जिसका आलम हुआ कि आप और आपका क्षेत्र पूरी तरह से बदहाल रहा,तब आपके द्वारा मेरी ओर आशा भरी निग़ाहों से देखने के साथ साथ हम पर नज़रें इनायत भी की गई,और हमने भी आपकी नज़रों को नज़र करते हुए उसमें एक कसक देखा,मन में घर कर चुकी पीड़ा को शिद्दत से महसूस किया और तब एक संकल्प लिया कि जब तलक क्षेत्र की बदहाली को दूर और इन बुझे आंखों में खुशियों की लाली नहीं ला दूंगा तब तक चैन नहीं लूंगा,हर बार कहता हूं और आज एक बार फ़िर से दुहरा रहा हूं कि इतना विकासीय कार्य करने के बाद भी मैं ख़ुद से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि अभी तक गढ़वा को गढ़ने का मेरा संकल्प पूरा नहीं हुआ है,ऐसे में मुझे कुछ नहीं कहना है,क्योंकि अब सोचना आपको है |

इनकी भी रही मौजूदगी : – मौक़े पर मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे,जिला परिषद सदस्य मिथिलेश पासवान,मुखिया सफीक खान,सोनल पासवान,पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र राम, सत्येंद्र सिंह,सुरेश सिंह,सुदेश्वर सिंह,मानदेव दीक्षित,शाकिर,संजय कांस्यकार,फहीम शेख,निसार अहमद,वशिष्ठ दीक्षित,उपेंद्र सिंह,इदरीश खान,लखींद्र दीक्षित,गुलाम हुसैन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे |

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media