देश का भविष्य युवाओं के हाथ में,समय रहते नहीं चेते तो जीनी पड़ेगी गुलामी की जिंदगी : मंत्री मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डेन में झामुमो युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ,कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्व. दुर्गा सोरेन एवं वीर शहीद अब्दुल हमीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

नहीं तो गुलामी की ज़िंदगी जीनी पड़ेगी: – मौके पर मंत्री ने कहा कि आज जिस जोश एवं उत्साह के साथ कार्यकर्ता पहुंचे हैं इसे देख कर वो गौरवान्वित हैं,कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है,यदि युवा समय रहते नहीं चेते तो गुलामी की जिंदगी जीनी पड़ेगी,सभी को वार्ड पार्षद से लेकर सांसद तक अपना सेवक चुनना होगा,तभी आपको अपना हक एवं अधिकार मिलेगा,मंत्री ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी जब राज्य का काफी तेजी से विकास होने लगा, तब केंद्र ने हर हथकंडा अपना कर राज्य सरकार को अस्थिर एवं प्रताड़ित करना शुरू कर दिया,यदि हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जाएगा तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे,उन्होंने कहा कि वह राजनीति व्यापार के लिए नहीं करते हैं,बल्कि जन सेवा के लिए करते हैं,उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का देश है,कुछ लोग हमें जाति,धर्म उच्च, नीच में बांटकर कटुता पैदा कर सत्ता में काबिज रहना चाहते हैं,हम ऐसे मुट्ठी भर चंद लोगों की साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देंगे,आज हम सभी संकल्प लें कि किसी भी हाल में मुट्ठी भर लोगों को लोकतंत्र एवं संविधान से खिलवाड़ करने में कामयाब नहीं होने देंगे,केंद्र में बैठी सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है,पूरे देश का 40% रॉयल्टी झारखंड से जाता है,झारखंड देश का सबसे अमीर राज्य है,फिर भी यहां के लोग काफी गरीब हैं,मंत्री ने कहा कि वे गढ़वा को कोई खैरात नहीं दे रहे हैं,बल्कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है वे उसे निभा रहे हैं,यदि किसी भी जनप्रतिनिधि में कार्य करने की इच्छा शक्ति हो तो उसे दुनिया की कोई भी ताकत काम करने से नहीं रोक सकती है,राजनीति एवं लोकतंत्र में जाति व धर्म का कोई स्थान नहीं है,मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने पंचायत में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताएं,साथ ही केंद्र किस तरह से उनकी चुनी हुई सरकार को बदनाम कर रही है यह भी जानकारी लोगों को दें,कहा कि हेमंत सरकार ने 1932 के खतियान का स्थानीय नीति लागू किया भाजपा ने उसे राज्यपाल से वापस कर दिया,सरकार ने नियोजन नीति बनाई, 26 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली निकली इसे भी भाजपा ने कोर्ट से रद्द कर दिया,भाजपा सिर्फ राज्य के विकास की पहिया को रोकने में लगी हुई है,उन्होंने कहा कि जनता ने जब से उन्हें सेवा का मौका दिया है तब से वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में लगे हुए हैं।

इन्होंने ने भी किया कार्यक्रम को संबोधित: – कार्यक्रम को झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह छोटू आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया,उधर कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर,नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सह पार्टी की महिला नेत्री अनिता दत्त,जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,भवनाथपुर जिप सदस्य रंजनी शर्मा,युवा नेता नवीन तिवारी,अविनाश दुबे उर्फ टुनटुन,आशुतोष पांडेय,आईटी सेल प्रभारी दिलीप कुमसार शरीफ अंसारी,प्रियम सिंह,करीब अंसारी,फुजैल अहमद सहित काफी संख्या में गढ़वा एवं डंडा प्रखंड के झामुमो युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।