चलिए एक बार फिर से पहुना को ससुरारी में रखिए लिया जाए : सत्येंद्र तिवारी / भानु


आशुतोष रंजन
गढ़वा

लोकसभा चुनाव के निमित अपने यहां यानी पलामू गढ़वा में मतदान के लिए मात्र छह दिन शेष बचा है,सातवें दिन यानी तेरह तारीख को यहां मतदान होगा,ऐसे में जहां एक ओर भाजपा के प्रत्याशी बीडी राम इस बार राजनीतिक पिच पर जीत की हैट्रिक लगा सकें इसे ले कर वो खुद तो प्रयासरत हैं ही अहले सुबह से देर रात तक उनके द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के साथ साथ चौपाल भी लगाया जा रहा है जहां वो जनता से सीधे रूप में मुखातिब हो रहे हैं,लेकिन वहीं दूसरी ओर उन्हें एक बार फिर से पलामू का एमपी बनाने को ले कर एमएलए भी जद्दोजहद में जुटे हुए हैं,वो एमएलए कौन कौन हैं आइए आपको बताते हैं।

एमपी बनाने में जुटे हैं MLA :- अगर आप पलामू लोकसभा से ताल्लुक रखते हैं तो आपने ही 2014 में पहली बार भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम को अपना सांसद चुना,पांच साल बाद एक बार फिर से पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और आपने एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपने यहां का सांसद चुन लिया,जो इस बात को प्रमाणित करता है की उनके द्वारा ज़रूर कुछ ऐसा विकासीय कार्य धरातल पर कार्यरूप में लाया गया होता तभी तो लगातार दूसरी बार आपने उन्हें सांसद बनाया,इस बार एक बार फिर से बिना देर किए जब भाजपा द्वारा पहली सूची जारी की गई तो उसमें पलामू संसदीय क्षेत्र से इन्हें ही यानी विष्णु दयाल राम को प्रत्याशी घोषित किया गया,थोड़ा बहुत विरोध के श्वर उठे लेकिन कुछ ही दिन में थम गए और क्या नेता और क्या कार्यकर्ता सभी अपने अपने स्तर से उन्हें हैट्रिक जीत दिलाने में जुट गए,लेकिन यहां बात तो हमें उन सभी भाजपा एमएलए की करनी है जो उन्हें एक बार फिर से एमपी बनाने में जुटे हुए हैं तो आइए सबसे पहले शुरुआत राज्य के अंतिम विधानसभा क्षेत्र संख्या 81 से करते हैं जिसे भवनाथपुर के नाम से जाना जाता है जहां से पार्टी के फायर ब्रांड विधायक भानु प्रताप शाही हैं,अपने क्षेत्र के विधायक नहीं बल्कि बेटा के रूप में पहचानित वो चाहे मंच पर हों या सड़क या सदन में हो सभी जगह मुखरता के साथ बेबाक रूप में क्षेत्र के साथ साथ राज्य हित में ओज के साथ बोलने वाले भानु प्रताप शाही विष्णु दयाल राम को एक बार फिर से पलामू का सांसद बनाने में दिली शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं,अहले सुबह घर से निकल देर रात तक क्षेत्र के गांव गांव में घूमते हुए लोगों से वोट दे कर विष्णु दयाल राम को सांसद और मोदी को पीएम बनाने की बात कह रहे हैं,उनके द्वारा लोगों को बताया जा रहा है की कैसे केंद्र सरकार द्वारा पिछड़े पलामू को अग्रणी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है,वो कह रहे हैं की आपका पलामू लोकसभा क्षेत्र जो गरीबी भुखमरी पलायन और बेरोजगारी के लिए अभिशप्त है,इसे इसी अभिशाप से उबारने को ले कर ही एक ठोस रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है,सोन कोयल और कनहर से पानी ला कर आपके उन खेतों तक पहुंचाने को ले कर तीव्रता से काम किया जा रहा है जो खेत उपजाऊ होने के बाद भी बंजर पड़े रहते हैं और मजबूरी में आपको रोपनी और कटनी करने बाहर प्रदेशों में जाना पड़ता है,उधर भवनाथपुर में प्लांट शुरू करने को ले कर भी प्रयास जारी है ताकि अपने यहां के युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़े,इसीलिए आप विष्णु दयाल राम को वोट दें ताकि वो सांसद बनने के साथ साथ इस बार मंत्री भी बनें ताकि पलामू को ले कर उनका जो लक्ष्य है उसे वो हासिल कर सकें

पहुना को फिर से ससुराल में रखने के लिए प्रयासरत हैं सत्येंद्र नाथ : – आप तो भली भांति जान रहे हैं की विष्णु दयाल राम का ससुराल पलामू में ही है,इस लिहाज़ से वो अपने यहां के पहुना हुए,तभी तो गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी दस साल के बाद अगले पांच साल के लिए भी पहुना को ससुराल में ही रखने को आमादा हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए वो प्रयासरत भी हैं,उनकी कोशिश की बानगी इस रूप में आपको बताऊं की एक सुबह वो घर से निकल कर गांव गांव पहुंच रहे हैं और लोगों को प्रभावित करने के अपने चिरपरिचित अंदाज़ में लोगों से उनके द्वारा कहा जा रहा है की देखिए हम और कुछ नहीं कह रहे हैं बस यही कह रहे हैं की जब दस साल हमलोग पहुना को रख लिए तो और आगे पांच साल रख लेना है काहे की देखिए पहुना एतना साल बाद भी बेजोड़ दिख रहे हैं,हमलोग अगर घाम में ज्यादा घुमिएगा तो करिया हो जाइएगा,लेकिन आप रोज़ देख रहे हैं की ऐतना घामे घुमरी घूमने के बाद भी पहुना का चेहरा एकदम चमकता रहता है,माई किरिया कह रहे हैं की हम तो गाड़ी में साथ रहें या गांव में घूमें,बार बार पहुना का चेहरवा ही देखते हैं काहे की बड़ी चमकता है भाई,तबे न कह रहे हैं चलिए आगे आऊ पांच साल खातिर रख लिया जाए,आऊ ई कहें तो भी कोई दिक्कत नहीं है की जब तक इनका चेहरा चमके तब तक एहीजे रहें,लेकिन ई भी हम बताएं की चेहरा एह से चमकता है की इनके ज़ुबान पर वही रहता है जो दिल में रहता है,और दिल में तो पलामू लोकसभा क्षेत्र का विकास ही रहता है,आपको बताएं की पहुना चाहे क्षेत्र में रहते हैं या संसद सत्र में अरे भाई विकास के लिए फिकराइल रहते हैं,चुनाव अभी न हो रहा है लेकिन चुनाव से पहिले जब भी बात होता था तो कहते की ई काम को कराने में जुटे हैं तो अभी ऊ पनिया वाला काम जल्दी पूरा कराने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं,आगे तिवारी जी कहते हैं की आप सोचिए और याद कीजिए की इनसे पहले जो भी पलामू के सांसद हुआ करते थे क्या कभी आप उन्हें देख पाते थे,हां तब दिखते थे जब चुनाव आता था,और जितना बड़ा बड़ा काम पहुना द्वारा कराया गया क्या वो पहले कभी हुआ था,इसीलिए न कह रहे हैं की पहुना को जिताना बहुते ज़रूरी है काहे की इनका मन में विकास ख़ातिर बहुत ज्यादा प्लान है और इस बार जब आप वोट दीजिएगा न त ई सांसद त बनबे करेंगे साथे साथे मंत्री भी बनेंगे,तब सोचिए की जब हमलोगों के पहुना सांसद रह के एतना काम करा लिए तो जब मंत्री बन जायेंगे तो फिर क्या कमाल करेंगे,त अब हम आऊ जादे कुछ नाही कहेंगे चलिए एक बार फिर से पहुना को ससुरारी में रखिए लिया जाए।