चोर की गिरफ़्तारी और गहनों की बरामदगी में जुटी पुलिस


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सच ही कहा गया है की आदमी सोचता कुछ है,करता कुछ है लेकिन हो जाता कुछ और है,कुछ ऐसा ही गढ़वा में हुआ जब एक व्यक्ति गांव से शहर आया तो था सोच कर कुछ और करने लेकिन उसके साथ हो कुछ और गया,आइए उस होनी से आपको अवगत कराते हैं |

वो खरीदने आया था बक्सा लेकिन चोरी उसके गहने हो गए : – जी हां कुछ ऐसा ही वाक्या गढ़वा में गुज़रे 21 अप्रैल को गुजरा जब जिले के हासनदाग गांव निवासी रूपेश सोनी बक्सा और आलमीरा खरीदने के ख़्याल से गढ़वा पहुंचा वो सीधे बाज़ार क्षेत्र के बक्सा पट्टी में पहुंचता है,वहां पूनम कांश्यकार के दुकान में जा कर वो बक्सा और आलमीरा पसंद करने लगता है,यहां पर यह भी बताएं की रूपेश अपने साथ एक किलो आठ सौ ग्राम चांदी और दस ग्राम सोना भी साथ लाया था जिसे उसे किसी स्वर्ण दुकान में गलवाना था,उसे जिस थैले में वो लाया था बक्सा देखने के क्रम में उक्त थैले को वो पूनम के दुकान में स्थित काउंटर के खुले दराज में रख दिया था,इसी बीच शायद रास्ते से ही उसका पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवक उक्त दुकान में पहुंचते हैं और मौक़ा देख कर उस थैले को ले कर चंपत हो जाते हैं,जब रूपेश बक्सा देख कर जाने के लिए लौट कर काउंटर पास पहुंचता है तो वहां से उसका थैला गायब था,उसके साथ साथ सभी लोग अवाक रह गए और अपने स्तर से सभी खोजबीन शुरू की गई लेकिन थैला नहीं मिल सका,उधर दुकान में लगे सीसीटीवी में भी थैला उठाते हुए देखा गया है,रूपेश द्वारा शहर थाना में लिखित रूप में आवेदन दी गई है,आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस दुकान पहुंच जांच करने के उपरांत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्त में लेने के साथ साथ गहनों की बरामदगी में जुट गई है,लेकिन देखना यह होगा की हर मामलों में सफ़लता हासिल कर लेने वाली गढ़वा पुलिस इस मामले का कब तलक खुलासा करती है…?