आइए शांतिपूर्ण संपन्न कराएं दशहरा : डीसी/एसपी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

दोनो कौम के पर्व त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ अमन के माहौल में संपन्न कराने कराने में गढ़वा का नाम कालांतर से शुमार होते आ रहा है,यह वही जिला है जहां रामनवमी जुलूस में अखाड़े में शामिल लोगों को शरबत पिलाने का काम मुहर्रम इंतजामिया कमिटी द्वारा किया जाता है तो वहीं मुहर्रम में ताजियादारों के लिए रामनवमी समिति द्वारा व्यवस्था की जाती है,कहने का मतलब साफ़ है की अपने यहां के लोगों में गंगा जमुनी तहज़ीब पेवस्त है,उधर जिले के सिविल प्रशासन के अधिकारी हों या पुलिस प्रशासन के सभी पूरे प्राणपन से जुट कर त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया करते हैं तभी तो दुर्गा पूजा के मद्देनजर जहां एक ओर सभी थाना के साथ साथ जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई तो वहीं दूसरी ओर आज एक और पहल की गई।

इसीलिए तो प्रशासन ने निकाला फ़्लैग मार्च : – ना आवे त्योहार पर कोई आंच,इसीलिए तो प्रशासन ने निकाला फ़्लैग मार्च, जी हां आज जिला प्रशासन द्वारा शहर मुख्यालय में फ़्लैग मार्च निकाला गया,उक्त मार्च में डीसी शेखर जमुआर और एसपी दीपक कुमार पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे,थाना परिसर से रंका मोड़ होते हुए मझिआंव मोड़,उचरी,मदरसा रोड,पुरानी बाजार होते हुए मार्च रंका मोड़ पहुंचा।

आइए शांतिपूर्ण संपन्न कराएं दशहरा : – मौके पर डीसी शेखर जमुआर द्वारा यह कहते हुए अपनी बातों की शुरुआत की गई की मन है उल्लास से भरा,आइए शांतिपूर्ण संपन्न कराएं दशहरा,साथ ही कहा कि दुर्गा यह फ़्लैग मार्च कोई खौफ़ पैदा करने के लिए नहीं,बल्कि यह जताने के लिए निकाला गया है की जिस तरह आप सभी लोग हर वक्त प्रशासन के कदम के हमकदम बन सहयोग किया करते हैं,तभी प्रशासन किसी भी कार्य को मूर्तरूप दे पाता है,तो भला इतने बड़े और पुनीत मौक़े पर आप ख़ुद को अकेला ना समझें,प्रशासन आपके साथ हर वक्त मौजूद है,मुझे मालूम है की हर वर्ष केवल साल बदलता है,आपका व्यवहार और मनोभाव पूरी तरह तटस्थ रहता है,तभी तो आप हर पर्व त्योहार को अमन के माहौल में संपन्न कराया करते हैं,इस साल भी आप पूरी तरह उल्लास और उमंग के साथ मां की आराधना कर रहे हैं,उसमें कोई खलल ना पड़े,इस निमित जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है।

आप यूं ही जलाते रहें अमन का दिया : – अपने पदस्थापना के साथ ही अपने नाम के अनुरूप गढ़वा में अमन का दिया जलाने को ले कर प्रतिबद्धता के साथ जुटे हुए एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन तो आवाम को हर विघ्न बाधा से बचाने को ले कर कटिबद्ध रहा करता है,लेकिन जब पर्व त्योहार सामने आता है तो पेशानी पर बल आ ही जाता है,एसपी के रूप में यहां पदस्थापना के बाद जब सामने दुर्गा पूजा का यह त्योहार आया तो उसके साथ साथ हम तक यह जानकारी भी आई की राज्य का यह जिला अपने आप में अलग है,क्योंकि प्रशासन की मौजूदगी भले रहती है पर यहां के लोगों का आपसी भाईचारा इतना प्रगाढ़ है की वो ख़ुद से हर पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया करते हैं,लेकिन दूसरी ओर उन्होंने कहा कि इस बात से भी आप बखूबी वाक़िफ हैं की समाज में सकारात्मक के साथ साथ नकारात्मक विचार के लोग भी रहा करते हैं,जिनकी नियत ही गलत होती है,ऐसे में मैं आप सबों से ज़रूर कहना चाहूंगा की आप पूजा आयोजन के दरम्यान किसी तरह के भी अफवाहों पर ध्यान ना दें,अगर कोई कुछ अफ़वाह फ़ैलाने की कोशिश भी करे तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें,बाक़ी आप तो ख़ुद से सजग हैं,आपकी सजगता और आपसी मिलनता ही गढ़वा गढ़वा को सबसे अलग स्थान दिलाता है।

इनकी भी रही मौजूदगी : – डीसी एसपी के साथ साथ फ़्लैग मार्च में एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ अवध कुमार यादव, सीओ मयंक भूषण,थाना प्रभारी के के साहू सहित अन्य अधिकारी और जवान शामिल रहे।