बेहद संजीदा हैं संघ के पदाधिकारी,कहे जिलाधिकारी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को ले कर हर पूजा समिति और संघ की यह दिली चाहत होती है की उनका पंडाल सबसे अलग और अनूठा हो,ताकि हर किसी की नज़र हमारे पंडाल की ओर ठहरने को विवश हो जाए,इसे ले कर समिति के लोग दिन रात अनथक मेहनत करते हुए कहीं ख़ुद से तो कहीं कुशल कारीगर से पंडाल को तैयार कराते हैं,ऐसे तो कोलकात्ता के बाद अपने झारखंड के कई जिले भी पूजा आयोजन में ख़ास महत्व रखते हैं,उनमें अपना गढ़वा जिला भी प्रमुख स्थान रखता है जहां गांव की बात छोड़ दें तो शहर मुख्यालय में कई समिति और संघों द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है,सबके पंडाल अपने आप में बेहद आकर्षक होते हैं,लेकिन आज हम जिस पूजा पंडाल की बात करने जा रहे हैं जो सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,आख़िर कौन है वो पंडाल जहां हुआ है भव्य पूजा का आयोजन,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

सबको आकर्षित कर रहा गढ़वा का यह पूजा पंडाल : – बनने के शुरुआत से ले कर आज पट्ट खुलने तक अनवरत आप सभी पूजा पंडालों को नज़र कर रहे हैं,ऐसे में आप ज़रूर जानना चाह रहे होंगें की आख़िर चर्चा किस पंडाल की हो रही है तो मैं बताऊं की क्या आम और क्या ख़ास हर किसी की नज़रों को अपनी ओर बरबस एक बार देखने को विवश कर रहा है टंडवा भगलपुर मोहल्ला स्थित जय मां शेरावाली संघ का पूजा पंडाल,उसके मनमोहक आकर्षण पर मुहर तब लग गई जब संघ के आमंत्रण पर पहुंचे जिला उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय द्वारा पंडाल को भव्य और आकर्षक कहते हुए आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना की गई,उधर उनके द्वारा जहां एक ओर पंडाल का उद्घाटन किया गया वहीं दूसरी ओर स्थापित मां दुर्गा के भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई,तत्पश्चात पंडाल के सामने अवस्थित शेरावाली संघ के मंच पर मुख्य अथिति सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को चुनरी,मां का तस्वीर,रामचरित मानस और एक पौधा दे कर सम्मानित किया गया।

आयोजन कर पाता है यह दौलत : – आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संघ के अध्यक्ष दौलत सोनी ने कहा की आपके इस दिली सराहना ने मेरे साथ साथ पूरे संघ के हौसले को और परवाज़ दे दिया,सबों की तरह मैं भी एक साधारण व्यक्ति हूं,लेकिन सबके सहयोग के बदौलत ही ऐसा आयोजन कर पाता है यह दौलत,कहा की आज से ठीक छह साल पहले यानी 2017 में शेरावाली संघ द्वारा पूजा की शुरुआत की गई थी,जैसे जैसे साल गुजरता गया सबके सहयोग से आयोजन में भव्यता आती गई,आज आपकी सराहना ने यह जता दिया की संघ सफ़ल है,कहा की आयोजन की शुरुआत में ही हम सबों ने यह संकल्प लिया है की आपसी एकता के साथ पूजा आयोजन के साथ साथ कैसे समाज का विकास हो और लोगों में दिली समरसता बनी रहे इस निमित पहल होता रहेगा।

ऐसा कहे जिलाधिकारी : – सम्मान के उपरांत मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा की बेहद संजीदा हैं संघ के पदाधिकारी,आकर्षक पंडाल और मां की भव्य प्रतिमा को देख आकर्षित हुए उन्होंने कहा की पूजा आयोजन से पूर्व मैं इस जानकारी से अवगत हो गया था की गढ़वा में लोग आपसी भाईचारे के साथ हर पर्व त्योहार को संपन्न तो कराया ही करते हैं,साथ ही वो आयोजन को भव्यता भी देते हैं,मुझे जैसी जानकारी हुई थी आज देखने पर उस जानकारी से कहीं ज्यादा पाया,ऐसा आकर्षक पूजा पंडाल,भव्य प्रतिमा और ऐसी तैयारी बाहर बड़े शहर,नगर और महानगर में देखने को मिलता है,लेकिन मां शेरावाली संघ के इस पंडाल और पूजा आयोजन को देख मन आह्लादित हो गया, साथ ही उन्होंने सभी से कहा की आप इसी तरह दिली तन्मयता से ऐसे आयोजन करने के साथ साथ आपसी भाईचारा को कायम रखें जिससे पिछड़ा कहा जाने वाला गढ़वा जिला कुछ ही वक्त में अग्रणी पंक्ति में शुमार हो।

मैं तो मंत्रमुग्ध सा हो गया हूं : – उधर मंच संचालक आशीष अग्रवाल द्वारा जब पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया गया तो,वो शुरुआत इस बात से किए की मैं क्या बोलूं,मुझे तो कोई अल्फाज़ नहीं सूझ रहा है,क्योंकि शेरावाली संघ के इस बेहद आकर्षक पंडाल,मां की भव्य प्रतिमा एवं ऐसी व्यवस्था ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है,मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है की जो पूजा आयोजन बड़े शहरों में मैने देखा था उसे अपने गढ़वा में देख मन पूरी तरह आह्लादित हो गया,साथ ही आप हों या शहर के साथ साथ पूरे जिले के लोग आप सभी की आपसी भाईचारा एक मिसाल है,मेरी दिली चाहत यही होगी की आप सबों में यही मिल्लत आजीवन समाहित रहे जिससे यह औरों के लिए एक उदाहरण बना रहे।

इनकी भी रही मौजूदगी : – जय मां शेरावाली संघ के पंडाल और भंडारे के उद्घाटन कार्यक्रम में उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव,अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक भूषण,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार,सच्चे समाजसेवी राकेश पाल,शहर थाना प्रभारी के के साहू,भाजपा नेता रविन्द्र जायसवाल,नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप,सुनील कुमार जेएमएम नेता चंदन पासवान,संजय चौधरी,कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली,विशाल कुमार एवं विवेक श्रीवास्तव के साथ साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।