लोहा पट्टी स्थित विष्णु दरबार परिसर में होगा आयोजित


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड का गढ़वा जिला जिसे व्यवसायिक जिला कहा जाता है,लेकिन यहां के व्यवसाइयों के बारे में जब बोलने और लिखने का मौक़ा मिलता है तो मैं एक एक बात ज़रूर समाहित करता हूं की यहां के व्यवसायी केवल व्यवसाय ही नहीं करते बल्कि सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं,यहां कई संस्थाएं भी हैं जिससे जुड़ कर लोग अनवरत सामाजिक कार्य किया करते हैं,बात अगर धार्मिक कार्यों की करें तो यहां के व्यवसाइयों का उत्साह देखते बनता है,वो छोटा या बड़ा आयोजन हो वो आगे बढ़ कर एक दूसरे के क़दम के हमकदम बन उसे आगाज़ से अंजाम तक पहुंचाया करते हैं,तभी तो इस शारदीय नवरात्र के अंतिम रोज़ यानी दशमी तिथि को शहर के व्यवसाइयों द्वारा एक भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है,उक्त भंडारा कहां पर होगा इस बावत जानकारी देते हुए दीपू केशरी और संजय कांश्यकार ने बताया की लोहा पट्टी स्थित श्री विष्णु दरबार परिसर में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है,सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हो कर शाम चार बजे तक भंडारा अनवरत चलता रहेगा,उनके द्वारा सभी से सहृदय अपील भी की गई है की आप ज़रूर भंडारा में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण करें।