समाज हित में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं गढ़वा के व्यवसायी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अपने गढ़वा के व्यवसाइयों से मुझे बड़ा दिली लगाव है,उसका कारण बस इतना है की यहां के व्यवसायी केवल व्यवसाय ही नहीं करते बल्कि समाज हित में सेवा भी किया करते हैं,आप इस जानकारी से तो बखूबी वाकिफ हैं की गढ़वा पिछड़े जिलों में शुमार होता है,उधर इस जिले के ऊपर लगे पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने में जहां जनप्रतिनिधि के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार जुटा हुआ है तो वहीं व्यवसाइयों द्वारा भी कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है,जहां एक ओर उनके द्वारा छोटे बड़े आधुनिक व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं वहीं मॉल्स और सुव्यवस्थित रेस्टुरेंट की अनवरत शुरुआत करते हुए एक नई पहचान देने की कोशिश की जा रही है तो साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनकी भूमिका सहृदय सराहनीय है,ऐसे में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान की चर्चा नहीं करूंगा तो बेमानी ही नहीं बल्कि बड़ी बेईमानी होगी,आख़िर वो कौन सा प्रतिष्ठान है और समाज हित में उसका क्या योगदान है,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

समाज हित में बेहद ख़ास है यह प्रतिष्ठान : – हम आप चाहे गांव में रह रहे हों या शहर में जीवन बसर कर रहे हों,बीमार होने पर जब डॉक्टरों द्वारा दवा बताए जाने के बाद उसकी खरीदगी वास्ते किसी दुकान पर पहुंचते हैं तो मन में यही भावना समाहित रहती है की दवा का मूल्य कुछ होता है और हमसे पैसा कुछ लिया जाता है,हम आप और वस्तु की खरीदी वक्त मोल भाव कर लिया करते हैं पर दवा खरीदने समय दुकानदार द्वारा जितना पैसा कहा जाता है उतना हम बिना कहे पूछे दे देते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं की व्यवसाइयों की लंबी फेहरिस्त में एक ऐसा भी दवा व्यवसायी है जिसके द्वारा दवा की खरीदी में भी भारी छूट दी जा रही है,हम बात यहां जिला मुख्यालय के रंका मोड़ चौक से आगे अवस्थित आरोग्य फार्मेसी की कर रहे हैं,उक्त दुकान की जब शुरुआत हुई तो उसी वक्त से ही दवा की खरिदगी पर दस प्रतिशत की छूट देने की शुरुआत की गई,लेकिन उक्त दुकान के बारे में अब जो जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं वो हमारे आपके सबके लिए हितकारी है,क्योंकि उक्त दवा व्यवसायी द्वारा एक बड़ी और लाभकारी और अनूठी पहल की गई है वो यह है की अब जब आप उस दुकान से दवा की खरीदी करेंगे तो आपको दवा की मूल्य में दस नहीं बल्कि पंद्रह प्रतिशत की छूट मिलेगी,अब हम आप यहां सोचिए जहां किसी भी दवा दुकान से दवा खरीदने पर उसके मूल्य में तनिक भी छूट नहीं मिलती है ऐसे में आरोग्य फार्मेसी द्वारा की गई पहल क्या सराहना – ए – काबिल नहीं है,क्या आपके क़दम किसी अन्य दवा दुकान से इत्तर इस आरोग्य फार्मेसी तक नहीं पहुंचना चाहिए,अब यहां आप सभी को सोचना बेहद ज़रूरी है की आपको अपने लिए दवा किस दुकान से खरीदना आपके लिए हितकारी और लाभकारी होगा।