दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
पुलिस उप-महानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र, डाल्टनगंज, नौशाद आलम अंसारी (भाoपुoसेo) ने गढ़वा समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दिनांक 12 जून 2025 को दौरा किया। पुलिस उप-महानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र, डाल्टनगंज के शुभ आगमन पर पुलिस अधीक्षक, गढ़वा अमन कुमार (भाoपुoसेo) ने बुके देकर उनका आतिथ्य स्वागत किया तथा परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र, गढ़वा सहित 12 जवान एवं 2 हवलदार के द्वारा उन्हें सलामी शस्त्र दी गयी। पुलिस उप-महानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र, डाल्टनगंज, ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गढ़वा स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक, गढ़वा, पुलिस उपाधीक्षक (मुo), गढ़वा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर, पुलिस निरीक्षक गढ़वा/रंका/मझिआंव/नगर ऊंटारी/भवनाथपुर/भंडरिया अंचल के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नक्सल पर अंकुश लगाने, शिकायतकर्ता के जनता दरबार से संतुष्ट हो जाने पर निचले स्तर के पदाधिकारी द्वारा गलत कार्य करने पर पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी को उस मामले का पर्यवेक्षण करने, थाना में पुलिसिंग का परिचय देते हुए जनता के साथ अच्छा बर्ताव करने, महिलाओं से संबंधित समस्या पर विशेष ध्यान देने, थाना में आम नागरिक के लिए विशेष व्यवस्था करने एवं उनके द्वारा समर्पित आवेदन का रिसीविंग देने, आम नागरिक के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखने, जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु थाना स्तर पर थाना परिसर या ब्लॉक में थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का साप्ताहिक आयोजन कर लंबित मामले का निष्पादन करने, पुलिस की गरिमा बनाए रखने हेतु मर्यादा में रहकर बुद्धि विवेक से काम करने इत्यादि का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक उपरांत पुलिस उप-महानिरीक्षक, पलामू क्षेत्र, डाल्टनगंज के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और कार्यालय कार्यों को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


