धान के बकाया भुगतान के लिए झामुमो ने डीसी से लगाई गुहार

धान के बकाया भुगतान के लिए झामुमो ने डीसी से लगाई गुहार

पिछले धान की नहीं मिली पहली किस्त भी, फिर आ गया धान का सीजन

अब कैसे खेती करे किसान



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव मोहम्मद शरीफ अंसारी एवं अन्य लोगों ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव से मिलकर व्यापक किसान हित में धान अधिप्राप्ति का भुगतान अति शीघ्र किए जाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि उपर्युक्त विषय के संबंध में आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि गढ़वा जिला अन्तर्गत 52 पैक्स एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सेन्टर के द्वारा 15 दिसम्बर 2024 से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू किया गया था। कुल 3647 किसानों से 30 अप्रैल 2025 तक 304974.31 क्विंटल धान प्राप्त किया गया। धान का दर बोनस समेत 24/- रुपए प्रति किलो की दर से भुगतान होना है, जिसका कुल कीमत 73,19,38,344.00 रुपए होता है। गढ़वा जिला से पैक्स एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सेन्टर से 5 मीलों को टैग किया गया है। जिसमें 213596.55 क्विंटल धान मीलों को भेजा जा चुका है। ज्ञातव्य हो कि किसानें को धान बिक्री की राशि दो किस्तों में भुगतान किया जाना है। परन्तु खेद के साथ कहना है कि वर्तमान अवधि तक किसानों को प्रथम क़िस्त की राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है। विदित हो कि 15 जून से खेती-बाड़ी का कार्य शुरू हो जाता है। किसानों को राशि भुगतान नहीं होने के कारण उनके द्वारा खाद-बीज खरीदारी नहीं कर पाएंगे एवं ऐसी स्थिति में गढ़वा जिला के किसानों की हालात काफी दयनीय हो जाएगी। डीसी से अनुरोध करते हुए कहा है कि उपरोक्त वर्णित तथ्यों के आलोेक में किसानों के हित में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए धान विक्रय की राशि किसानों को भुगतान कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाय।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media