गढ़वा जिला के कांडी थाना अंतर्गत पतिला गांव की घटना
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के नहर निर्माण योजना में काम करते समय एक ड्राइवर की मौत की सूचना मिल रही है। यह घटना सोमवार दोपहर बाद की है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज से निकलने वाली बाईं मुख्य नहर का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना का निर्माण बाहर के किसी संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार की दोपहर पतिला पंचायत के पतिला गांव में रोड रौलर से मिट्टी बराबर करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान उक्त मशीन में कोई खराबी आ गई। जिसे मशीन का ड्राइवर ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच अचानक मशीन का कोई भारी वजनी पार्ट उसके ऊपर गिर पड़ा। जिससे ड्राइवर के हाइड्रोसील में गंभीर चोट आई। संभावना जताई जा रही है कि इसी चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उक्त व्यक्ति का नाम रमजान अंसारी एवं उसका घर झारखंड के कोडरमा जिले में बताया जा रहा है। उसकी उम्र करीब 50 वर्ष होगी। कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। पुलिस घटना का मुआयना कर रही है। कुछ देर में विस्तृत विवरण प्राप्त होने की उम्मीद है।

