नहर निर्माण योजना में रोड रोलर के ड्राइवर की काम करने के दौरान संदिग्ध मौत

नहर निर्माण योजना में रोड रोलर के ड्राइवर की काम करने के दौरान संदिग्ध मौत

शरीर पर मिले कई गंभीर चोट के निशान, मृतक का कपड़ा, जूता, बेल्ट आदि अलग रखा मिला

ग्रामीणों ने कहा ड्राइवर की हत्या की गई है

गढ़वा जिला के कांडी थाना अंतर्गत पतिला गांव की घटना



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी थाना क्षेत्र के नहर निर्माण योजना में काम करते समय एक ड्राइवर की मौत हो गई। यह घटना सोमवार दोपहर बाद की है। इस घटना की प्राथमिक रिपोर्ट देते समय मैंने आपसे कुछ देर में विस्तृत जानकारी देने की बात कही थी। प्रस्तुत है कुछ और जानकारी के साथ यह रपट। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज से निकलने वाली बाईं मुख्य नहर का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना का निर्माण पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है। काम दौरान रोड रोलर मशीन में कोई खराबी आ गई थी। इसके ड्राइवर का नाम रमजान अंसारी पिता जाफर अंसारी, घर मदनगुंडी, थाना चंदवारा जिला कोडरमा है। उसकी उम्र करीब 50 वर्ष होगी। वह पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन की नहर निर्माण कम्पनी में रोलर चालक के रूप में काम करता था। स्थानीय लोगों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। घटना स्थल पर मृतक का पैंट, जांघिया, जूता, बेल्ट शव से अलग रखा हुआ मिला है। पुलिस कम्पनी के सुपरवाइजर अविनाश कुमार सिंह को पूछताछ के लिए थाना लेकर गयी है। सुपरवाइजर के फोन में एक संदिग्ध वीडियो मिला है। फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक के शरीर पर गभीर चोट के कई निशान मिले हैं। पतिला पंचायत के मुखिया अमित कुमार दुबे व ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। निर्माण कम्पनी के साइट इंचार्ज अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त रोलर रविवार शाम से ही खराब है। सोमवार की सुबह इंजीनियर आये फिर भी रोलर स्टार्ट नही हुआ। बगल से बैट्री लाकर कोशिश की गई। तब भी वह स्टार्ट नही हुआ। कम्पनी के जेनरल मैनेजर जितेन्द्र कुमार साहू ने मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही। जबकि रोलर मालिक विकास यादव ने कहा कि मृतक रमजान के परिजन जो कहेंगे मैं करूंगा। मुआवजा मिलने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया। पतिला पंचायत के मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा कि घटना संदेहात्मक है। पुलिस के जांच व पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण सामने आ सकता है। कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर से पुछताछ व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का खुलासा हो जाएगा।

यह रोड रोलर चलाता था मृतक
मुखिया व ग्रामीणों से बात करते थाना प्रभारी
सुपरवाइजर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पुछताछ
Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media