चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक कर शहर की सुरक्षा के बिंदू तय किए एसपी ने

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक कर शहर की सुरक्षा के बिंदू तय किए एसपी ने

भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी लगाने की सलाह व पुलिस की मौजूदगी का दिया भरोसा



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


पुलिस अधीक्षक, गढ़वा अमन कुमार (भा0पु0से0) के नेतृत्व में आज जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनकी समस्याओं (जैसे-शहर में व्यवसाय को लेकर सुरक्षा उपाय करने, नशेड़ियों, शराबियों पर नियंत्रण हेतु बस स्टैंड में तथा अन्यत्र पुलिस पोस्ट स्थापित करने) को गंभीरता पूर्वक सुनकर त्वरित समाधान करते हुए थाना प्रभारी, गढ़वा को इन नेविगेट क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने, समय-समय पर उक्त स्थलों की चेकिंग करने, बस स्टैंड में 03 बजे से 09 बजे के बीच 02 जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु मजिस्ट्रेट से वार्ता कर इसे भी जल्द सुलझा लेने का भरोसा दिया गया। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के द्वारा चैंबर ऑफ कॉमर्स को दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने (जिसमें पूरा रोड कवर होना चाहिए), जरूरी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे स्टेशन रोड, बस स्टैंड में सीसीटीवी लगाने, रोड का अतिक्रमण न करने, मझिआंव मोड़ पर तथा छठ घाट पर ट्रैफिक पोस्ट के लिए जगह तय करने, शहर में प्रवेश करने वाले जगह पर जो दुकान हैं, सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान सीसीआर प्रभारी को किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर डायल 112 के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, गढ़वा, CCR प्रभारी, थाना प्रभारी, गढ़वा तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media