समय पर कार्य करने व थाना आनेवाली जनता से अच्छा व्यवहार करने की एसपी ने दी हिदायत

समय पर कार्य करने व थाना आनेवाली जनता से अच्छा व्यवहार करने की एसपी ने दी हिदायत

रमना थाना का किया निरीक्षण



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़ गढ़वा


पुलिस अधीक्षक, गढ़वा अमन कुमार (भाoपुoसेo) के द्वारा आज रमना थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना में पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर इसका त्वरित निष्पादन करने, अपराध नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने, मादक पदार्थों या अन्य वैसे पदार्थ जो कानूनी रूप से वर्जित हैं कि अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान नियमित अंतराल पर चलाने, वाहन दुर्घटना में कमी लाने हेतु लोगों को जागरूक करने, थाना क्षेत्र के लोगों को डायन प्रथा तथा समाज में व्याप्त ऐसे अन्य कुप्रथाओं के बारे में जागरूक करने, थाना क्षेत्र के दागियों तथा संपतिमूलक अपराध के वैसे अपराधी जो जेल से बाहर हैं, उनका सत्यापन कर कड़ी निगरानी रखने, थाना में आने वाले आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसे यथाशीघ्र निष्पादन करने तथा उनके द्वारा समर्पित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों के साथ सहयोगात्मक एवं अच्छा समन्वय बनाकर रखने, भूमि संबंधी मामले में थाना परिसर में नियमित अंतराल पर जनता दरबार का आयोजन कर स्थानीय अंचलाधिकारी के सहयोग से जनता की समस्याओं का निवारण करने, थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के आसपास छात्र/छात्राओं के सुरक्षार्थ विशेष चौकसी बरतने इत्यादि का निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना में संधारित प्रत्येक पंजी का भी अवलोकन कर इसे अतिशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया। थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी पूर्वक करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया तथा उनके पुलिस कीट (पुलिस के लिए आवश्यक कीट जैसे-वर्दी, कंबल, ग्राउंड सीट, मच्छरदानी, जूते-मोजे) इत्यादि का भी अवलोकन किया गया तथा कर्तव्य निर्वहन के दौरान अच्छे टर्नआउट में रहने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना की साफ़ सफाई, कर्मियों के लिए भोजन का प्रबंध, थाना परिसर में आवासन हेतु उपलब्ध बैरकों का रखरखाव इत्यादि का भी जायजा लेकर इसमें आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर, पुलिस निरीक्षक, नगर ऊंटारी, थाना प्रभारी, रमना के साथ थाना के अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media