![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार दोपहर में शहर से सटे नवादा के मधु टोला में अवैध बालू परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को दौड़ा कर पकड़ा। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि किसी पुलिसकर्मी परिवार का ही यह ट्रैक्टर है। जिसमें पिछले दो हफ्ते से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है। एसडीएम ने मौके पर ही सदर अंचल अधिकारी शफी आलम तथा थाना प्रभारी बृज कुमार को बुलाकर अग्रेतर कार्रवाई हेतु ट्रैक्टर उनके सुपुर्द कर दिया। साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि इस ट्रैक्टर के मालिक और अवैध बालू परिवहन में संलिप्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के साथ-साथ सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में इस प्रकार से अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने खनन विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को भी फोन पर निर्देशित किया कि दिनदहाड़े इस प्रकार से अवैध बालू परिवहन के मामले देखने को मिल जा रहे हैं। ऐसे मामलों पर जिला खनन कार्यालय को गंभीरता से कार्रवाई करनी होगी।








