सुब्रतो कप फुटबॉल के ब्लॉक लेबल टुर्नामेंट में एक ही दिन में 21 टीमों के खेलने का रिकॉर्ड कांडी के नाम

सुब्रतो कप फुटबॉल के ब्लॉक लेबल टुर्नामेंट में एक ही दिन में 21 टीमों के खेलने का रिकॉर्ड कांडी के नाम

अंडर 17 में जमा दो उवि खरौंधा व अंडर 15 में मवि पतरिया बना चैंपियन

खेल अब खेल नहीं करियर बिल्डिंग मैटेरियल है। पर यहां खेल में हो रहा खेल : ग्रामीण



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा जिलांतर्गत प्रखण्ड मुख्यालय कांडी स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के खेल मैदान में प्रखण्ड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हो गया। कई लोगों ने कहा कि प्रतियोगिता संपन्न नहीं हुई। बल्कि खेल के नाम पर खेल करके कोरम पूरा कर दिया गया। पहले दिन लड़कों के अंडर 15 व अंडर 17 की 21 टीमों ने अपने अपने मैच खेल लिए। इसमे नॉक आउट के साथ साथ क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल व फाइनल सभी मुकाबले शामिल हैं। मालूम हो कि सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का एक मैच 30 – 30 मिनट यानी 1 घंटा का होता है। बीच में 10 मिनट का मध्यांतर किया जाता है। इस प्रकार सभी टीम बिना समय गंवाए खेलती रहीं तो भी 21 टीमों ने अपना अपना मैच कैसे खेल लिया। यह गणित का बहुत ही पेचीदा सवाल है। आयोजन के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खेल का कोरम पूरा नहीं करें। आखिर कितने सेकंड में एक टीम ने खेल लिया कि इक्कीस टीमों का मैच समाप्त हो गया। इस दौरान अंडर 17 वर्ष बालक श्रेणी में जमा दो उच्च विद्यालय खरौंधा की टीम 2 गोल से जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा को हराकर चैंपियन बनी। इस ग्रुप में कुल चार टीमों ने भाग लिया। वही अंडर 15 बालक ग्रुप में कुल 17 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला जमा दो उच्च विद्यालय कांडी व मध्य विद्यालय पतरिया के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबर रहीं।इसके बाद पेनाल्टी स्ट्रोक में भी दोनों टीमें बराबर रहीं। अंत मे टॉस का सहारा लिया गया। जिसमें पतरिया टीम टॉस जीतकर मैच का विनर बनी। इसी ग्रुप में तीसरे स्थान के लिए मध्य विद्यालय अधौरा व जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा को खेलाया गया। जिसमें गरदाहा की टीम ने अधौरा की टीम को दो गोल से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही। खेल का कोरम पूरा करने वाले इस आयोजन को लेकर वरिष्ठ नागरिक विनोद बिहारी द्विवेदी, राम लाला दुबे, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद आदि ने कहा कि खेल आज के समय में करियर बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम हो गया है। बावजूद इसके गढ़वा जिला में खेल के साथ ही खेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट बहुत ही खास खेल प्रतियोगिता है। लेकिन इसमें किसे कितना खेलने का मौका मिला यह जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि यह तो प्रतियोगिता की बात हुई। स्कूलों में खेल एक महत्वपूर्ण हेड है। बावजूद इसके नियमित रूप से किसी भी स्कूल में खेलों का अभ्यास नहीं कराया जाता। कहा कि बहुत अफसोस है कि एक बहुत बढ़िया प्रतियोगिता कागजों में संपन्न कर दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ राकेश सहाय व विशिष्ट अतिथि जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के प्राचार्य निरंजन साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के मैच रेफरी लक्ष्मण राम व रौशनदीप टोप्पो थे। वहीं अगले दिन लड़कियों के चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कांडी एवं राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की छात्राओं की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की टीम एक गोल से विजयी रही। दो अन्य टीमों में राजकीय कृत शाहीदेव जमा दो उच्च विद्यालय खरौंधा एवं राजकीय कृत महंत श्री रामचंद्र पुरी जमा दो उच्च विद्यालय गरदाहा की छात्राओं ने मैच खेला। विजेता टीम को भवनाथपुर बीआरसी के बीपीओ रविंद्र कुमार मेहता एवं कांडी के लेखपाल ने पुरस्कृत किया।

जबकि मौके पर बीपीओ रविन्द्र कुमार मेहता, बीआरपी जय प्रकाश लाल, सीआरपी प्रभु राम, अरुण कुमार, खेल शिक्षक राजेश चंद्रवंशी, अजय कांत, आशा कुमारी, शिक्षक महमूद अली व अवध विहारी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media